Jaipur News, Rawat School’s 42nd Annual Function ‘Kathank’ | रावत स्कूल का 42वां वार्षिकोत्सव ‘कथानक’: 500 छात्रों ने दी प्रस्तुतियां, 2000 से अधिक लोगों ने देखा कार्यक्रम – Jaipur News

जयपुर के निर्मला ऑडिटोरियम, प्रताप नगर में रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विवेक विहार का 42वां वार्षिकोत्सव ‘कथानक’ उत्साहपूर्वक मनाया गया।

जयपुर के निर्मला ऑडिटोरियम, प्रताप नगर में रावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विवेक विहार का 42वां वार्षिकोत्सव ‘कथानक’ उत्साहपूर्वक मनाया गया। गुरुवार को कार्यक्रम में नॉर्थ वेस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर कैप्टन शशि किरण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्

.

कार्यक्रम का शुभारंभ रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी.एस. रावत, चेयरपर्सन निर्मला रावत, रावत कॉलेज की निदेशक हेमेंद्र रावत और रावत पब्लिक स्कूल, भांकरोटा की निदेशक डॉ. अक्षिता रावत द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। सरस्वती वंदना के बाद विद्यार्थियों ने वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और झांसी की रानी की वीरगाथाओं को मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया।

कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न राज्यों की संस्कृतियों को प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समारोह में करीब 2000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही, जिसमें गणमान्य अतिथि और अभिभावक शामिल थे। विद्यालय की प्राचार्या सुशीला नेगी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।

पुरस्कार वितरण समारोह में मेधावी छात्रों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक और अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

यहां देखें फोटोज

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *