Jaipur News, In a program organized by Municipal Corporation Greater Jaipur in Yoga Mahotsav 2024, the students created a world record by practicing yoga continuously for 1611 minutes | जयपुर के संस्कृत विश्वविद्यालय ने रचा इतिहास: 35 योग छात्रों ने 1611 मिनट तक लगातार योग कर बनाया विश्व रिकॉर्ड – Jaipur News

योग महोत्सव 2024 में नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने 1611 मिनट तक लगातार योगाभ्यास कर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के योगायुर्वेद विद्याशाखा के 35 छात्र-छात्राओं ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। योग महोत्सव 2024 में नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छात्रों ने 1611 मिनट तक लगातार योगाभ्यास कर विश्व रिकॉर्ड

.

शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि योग आत्म विकास का सबसे बड़ा माध्यम है। स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए यौगिक दिनचर्या अपनाना जरूरी है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि योग देश के सुनहरे भविष्य का निर्माण करने में सर्वोत्तम साधन है। जयपुर परिसर के निदेशक प्रो. सुदेश कुमार शर्मा और सह-निदेशक प्रो. वाई एस रमेश ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

योग टीम के नेतृत्वकर्ता डॉ. नवनीत कुमार ने कहा कि देश को नशा, आतंकवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए शिक्षण संस्थानों में योग शिक्षा को बढ़ावा देना होगा। महर्षि पतंजलि के अष्टांग योग के यम और नियम के पालन से ही समाज की कुरीतियां दूर हो सकती हैं।

समारोह में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय को ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ का प्रमाण पत्र प्रदान किया। साथ ही सभी 35 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राज्यसभा सांसद मदन राठौर,जयपुर शहर सांसद मंजु शर्मा, नगर निगम ग्रेटर महापौर डा. सौम्या गुर्जर, भाजपा शहर अध्यक्ष अमित गोयल और क्रीडा भारती के प्रदेश संयोजक मेघ सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *