जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टक्कर के बाद टैंकर से गैस लीकेज होने लगी। कुछ ही सेकेंड में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हुआ और
.
हादसा इतना भयावह था कि आग की चपेट में आए लोगों के अंडर गारमेंट्स तक जल गए। ऐसे में लोग अपने कपड़े उतारकर जान बचाई। अजमेर रोड पर हुए भीषण हादसे से सुबह सुबह कोहराम मच गया। दैनिक भास्कर ऐप रिपोर्टर राकेश गोसाई ने मौके पर देखा आग से लोगों के जूते, कपड़े यहां तक की अंडर गारमेंट्स तक जल गए। इस वीडियो में देखें पूरी रिपोर्ट।
दैनिक भास्कर पर देखें EXCLUSIVE-VIDEO
हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
जयपुर में LPG टैंकर फटने से 7 लोग जिंदा जले:40 गाड़ियों में आग लगी, 35 लोग झुलसे; 200 मीटर का एरिया आग का गोला बना
जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया। हादसे में 7 लोग जिंदा जल गए और 35 लोग झुलसे हैं। टैंकर को एक ट्रक ने टक्कर मारी थी। टैंकर से बाहर निकलने के बाद 200 मीटर दूर तक गैस फैल गई और अचानक आग पकड़ ली। इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। (यहां पढ़ें पूरी खबर)
LPG टैंकर फटने से 34 लोगों से भरी बस जली:लपटें इतनी ऊंची थीं उड़ते पक्षी जल गए; सो रहे यात्री आग की चपेट में आए
जयपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने LPG (BPCL) टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में 5 लोग जिंदा जल गए। हादसे में 35 लोग झुलसे हैं। उदयपुर से जयपुर आ रही स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई। इसमें सवार 34 पैसेंजर्स में से 20 हल्के झुलसे हैं। वहीं 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर अब तक लापता हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)