जैन धर्मावलंबियों ने बुधवार की सुबह बालयोगी वाणीभूषण आचार्य श्री 108 शीतल सागर महाराज और एलक श्री 105 तीर्थ सागर महाराज के मंगल प्रवेश पर करतल ध्वनि से स्वागत किया। श्री दिगंबर जैन पंचायत के नेतृत्व में करम टोली चौक पर उनके मंगल प्रवेश पर आरती उतारी
.
रांची के जैन धर्मावलंबियों से उनका विशेष लगाव है, क्योंकि 2016 में महाराज ने अपना चातुर्मास रांची में ही किया था। पार्श्वनाथ सम्मेद शिखर से पदयात्रा करते हुए मंगलवार की रात को बूटी मोड़ स्थित भगवान महावीर आई हॉस्पिटल सभागार में ससंघ ठहर गए थे। बुधवार को सुबह 6.45 बजे आई हॉस्पिटल से विहार कर 7.15 बजे गाजे-बाजे के साथ करमटोली चौक पहुंचे और कचहरी रोड होते हुए 8 बजे अपर बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे। इस बीच जगह-जगह पर समाज द्वारा उनका अभिनंदन किया और आरती उतार पाद प्रक्षालन किया।
प्रवचन में शामिल होने का आग्रह
श्री दिगंबर जैन पंचायत रांची के अध्यक्ष नरेंद्र गंगवाल मंत्री पंकज पांडया के अलावा सुभाष विनायकया, राकेश कासलीवाल, संजय छाबड़ा, हेमंत सेठी, जितेंद्र छाबड़ा, चेतन पाटनी, अरुण गंगवाल, विमल सोगानी, प्रमोद झंझरी, अजय गंगवाल भी उनके साथ चले। मीडिया प्रभारी राकेश कासलीवाल ने बताया कि गुरुवार को सुबह 8 बजे दिगंबर जैन मंदिर सभागार में आचार्यश्री का मंगल प्रवचन होगा। उन्होंने तमाम जैन धर्मावलंबियों से प्रवचन में शामिल होने का आग्रह किया है।