.
नगर परिषद कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पूजा समिति के लोगों को पुरस्कृत किया गया। इसक्रम में जय मां शेरावाली संघ भगलपुर टंडवा को लगातार दूसरी बार प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि जय माता दी संघ सोनपुरवा को द्वितीय व जय मां वैष्णो संघ टंडवा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर बताया गया कि स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत अभियान के तहत नगर परिषद गढ़वा द्वारा स्वच्छ पूजा समिति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।
इसकी को लेकर नगर परिषद द्वारा निर्णायक मंडली का गठन किया गया था। निर्णायक मंडली के पदाधिकारियों ने शहर में घूम-घूमकर स्वच्छता का जायजा लिया गया था।
वहीं अधिकतम अंक प्राप्त करने के आधार पर पूजा समिति का स्थान प्रथम, द्वितीय व तृतीय निर्धारित की गई थी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले नगर परिषद कार्यालय में पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई थी। बैठक में सभी पूजा समिति के पदाधिकारियों को स्वच्छता को लेकर निर्देश दिया गया था कि अपने-अपने पूजा समिति के द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने का काम करेंगे। इसके आलवे प्रसाद वितरण के लिए पतल का दोना प्रयोग करेंगे।
वहीं मां दुर्गा का दर्शन करने वाले पुरूष व महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग द्वार बनायेगें। उन्होंने कहा कि कुछ पूजा समिति निर्देशों का पालन किया गया था। लेकिन कुछ पूजा समिति के पदाधिकारियों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया गया था। इसकी को देखते हुए पूजा समितियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा रहा है।
समारोह के दौरान जय मां शेरावाली संघ भगलपुर के संयोजक दौलत सोनी, अध्यक्ष, सुनील कुमार, नगर परिषद के सीटी मैनेजर ओमकार यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।