जगराओं में ओवरब्रिज पर पलटी कार।
जगराओं में बुधवार रात एक बड़ी दुर्घटना टल गई। रात करीब 8:45 बजे रेलवे ओवरब्रिज पर एक स्विफ्ट कार का हादसा हुआ। बस स्टैंड से शहर की ओर जा रही कार अंधेरे में डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उसका अगला टायर फट गया।
.
टायर फटने के कारण कार बेकाबू होकर पलट गई और उल्टी हो गई। कार चालक ने तत्परता दिखाते हुए आगे का शीशा तोड़कर खुद को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
घटना के समय पीछे से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था, जिससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई। हादसे के कारण रेलवे पुल पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने चालक के सुरक्षित होने पर राहत महसूस की।