पुलिस की गिरफ्त में ठगी करने वाली महिलाएं
जगराओं की थाना सिटी ने एक ही जमीन काे तीन लोगों से इकरानामा करके लाखों रुपए ठगने और कई लड़कों को विदेश में सेटल कराने का झांसा देने वाली दो महिला ठगों को गिरफ्तार किया है।
.
पकड़ी गई महिलाओं की पहचान नरिंदर कौर पुरेवाल व अमनदीप कौर निवासी जालंधर के तौर पर हुई है। चौकी बस अड्डा के इंचार्ज सुखविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस को साहनेवाल के रहने वालें वरिंदर सिंह ने तीन महीने पहले शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी महिलाओं ने जाली आधार कार्ड तैयार करके मोगा के रहने वाले मनप्रीत सिंह को जमीन बेचने की बात कहकर 25 लाख ले लिए। इसके बाद उनकी ही जमीन दिखाकर जडिंआला गुरु में किसी दूसरे व्यक्ति से भी दो लाख, तीसरे व्यक्ति से रुपए ले लिए।
इसके इलावा आरोपी महिलाओं ने पंजाब की रहने वाली कई लड़कियों के बाल कलर करवा के उन्हें लोगों के सामने विदेशी लड़कियां बताकर पेश किया और कई लड़कों को विदेश में सेटल करने का झांसा देकर लाखों ऐंठ लिए।
आरोपी नरिंदर कौर पुरेवाल ने एक लड़के को विदेश सेटल करवाने की बात कह 4 लाख रुपए हड़प लिए। चौकी इचार्ज सुखविंदर सिंह के मुताबिक सिटी पुलिस ने इस मामले में कुल पांच आरोपियों पर मामला दर्ज किया था। जिसमें हरदिंर कौर उर्फ हैरी, नरिंदर कौर पुरेवाल, अमनदीप कौर, परमिंदर सिंह उर्फ काका, जगतार सिंह के नाम शामिल थे। आज नरिंदर कौर पुरेवाल और अमनदीप कौर को गिरप्तार किया गया है।