जगराओं रविवार की देर शाम को घर से ड्यूटी पर जा रहे एक युवक को सड़क पर लड़ रहे आवारा पशुओं ने अपने चपेट में ले लिया। पशुओं ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया।
.
जगराओं निवासी गगन उर्फ गग्गू एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। रविवार की देर शाम गगन अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहा था। जब वह लप्पेशाह रोड पर पहुंचा तो सड़क पर आपस में लड़ रहे बेसहारा पशुओं ने गगन की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार गनन को बाइक से गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि, जगराओं शहर की सड़कों और गलियों में घूम रहे आवारा पशु लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बने हैं। पशु अपने घर के बाहर खेलने वाले बच्चों को शिकार बना रहे हैं। हालांकि शहर में कई गोशाला बनी है, लेकिन इसके बावजूद शहर व गांव में बेसहारा पशुओं की संख्या कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। इसे प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही कहें या फिर सुस्त कार्रवाई, जिसके चलते अधिकारी इस तरफ ध्यान देने को तैयार नहीं, शहर में बेसहारा पशुओं की समस्या निरंतर गिनती बढ़ती जा रही है, जिस कारण शहरवासियों की समस्या ओर भी बढ़ गई है।
बता दें कि कुछ समय पहले दो पशुओं की लड़ाई में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।