जगराओं में आज तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला मंजीत कौर सुबह अपने बेटे सतविंदर सिंह और बहू मंदीप कौर के साथ जगराओं कोर्ट में तारीख पर आ रही थी।
.
तभी पीछे से गांव सिंधवा कला के ही रहने वाले आरोपी ने उन्हें कार से टक्कर मार दी। हादसे के बाद घायलों को इलाज के लिए पहले सिविल अस्पताल जगराओं तो लाया गया। सिर में गहरी चोट लगने के कारण 2 लोगों को लुधियाना सीटी स्कैन के लिए रवाना कर दिया गया। घायलों ने कहा कि यदि पुलिस ने दो दिन पहले ही कार्रवाई की होती तो आज उसका परिवार यहां अस्पताल में न लेटा होता।
एसएचओ सदर सुरजीत सिंह ने कहा कि उन्हें आज की घटना के बारे में पता चला है। जिस जगह कार से टक्कर मारी गई है वो जगह थाना सिटी के अधीन पड़ती है, जिसके चलते वो चौकी बस स्टैंड के इंचार्ज सुखविंदर सिंह को कड़ी कार्रवाई के लिए कह चुके हैं।