Jagraon police looking firecrackers owner | जगराओं पुलिस को पटाखों के मालिक की तलाश: रिहायशी इलाके में स्टोर कर रखे थे, नमकीन की दुकान में छिपाकर रखे – Jagraon News

बरामद पटाखों को लेकर जाती पुलिस।

लुधियाना के जगराओं में शनिवार को रिहायशी एरिया से बरामद हुए पटाखों के मामले में पुलिस ने शहर के दो बड़े व्यापरियों की दुकानों पर छापेमारी कर लाखों के पटाखे बरामद किए थे। दोनों ही दुकानदारों के पास ना तो बारूद रखने सबंधी लाईसेंस था, ना ही सुरक्षा को ल

.

पुलिस ने एक घर से बरामद पटाखों के मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज कर खानापूति कर मामले को रफादफा कर दिया। वहीं दुकान से बरामद पटाखों के मामले में पुलिस ने आरोपी कारोबारी दिनेश अरोडा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

नमकीन की दुकान में पटाखों का भंडार

थाना सिटी के एएसआई राजदीप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि पुरानी दाना मंडी के नजदीक नेहरू मार्किट में नमकीन वगैरा की दुकान है। जहां पर नमकीन के साथ-साथ दुकान के अंदर पटाखों को भंडार करके रखा गया है। वहीं, डीएवी कालेज रोड पर एक्सिस बैंक के नजदीक गली में एक घर में भारी मात्रा में पटाखे स्टोर कर रखे है।

दोनों ही दुकानदारों के पास ना कोई लाइसेंस है, ना ही किसी तरह की कोई परमिशन है। पुलिस ने इस सूचना के बाद दोनों जगहों पर छापेमारी की गई। पुलिस को आरोपी दिनेश अरोडा की दुकान से भारी मात्रा में स्टोर किए पटाखे बरामद हुए। वहीं घर से बरामद हुए पटाखों के मालिक का कुछ पता नहीं चल सका। जिस कारण पुलिस ने घर से बरामद पटाखों को लेकर अज्ञात पर केस दर्ज कर खानापूर्ति कर मामले को रफादफा कर दिया है।

पटाखे स्टोर करने पर कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस

पटाखे स्टोर करने पर कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस

घर की रजिस्ट्री चेक कर होगी कार्रवाई

एक घर से बरामद हुए पटाखों के मामले में थाना सिटी के इंचार्ज अमृतपाल सिंह ने कहा कि किसी के साथ पक्षपात नहीं किया गया। पुलिस ने फिलहाल अज्ञात समेत दो लोगों पर कार्रवाई की है। उन्होंने कहा चाहे वह कोई नेता हो या फिर आमजन, किसी को भी बख्शा नही जाएगा।

उन्होंने कहा कि चाहे घर से बरामद पटाखों पर किसी ने दावा नहीं किया। लेकिन पुलिस अब उस घर की रजिस्ट्री चेक कर घर के मालिक पर कार्रवाई करेगी। जिसने अपने घर में पटाखे स्टोर कर रखे थे, या फिर घर के मालिक को साबित करना होगा कि वह पटाखे उसके नहीं किसी दुकानदार के है। जिसके बाद पुलिस उसे मामले में नामजद करेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *