Jagraon Murder Case Youth arrested | जगराओं में प्रेमिका के पिता की हत्या करने वाला गिरफ्तार: बोला- मृतक ने मुझे पहले मारी छड़ी,विवाद बढ़ने पर किया रॉड से हमला – Jagraon News


आरोपी को गिरफ्तार कर ले जाते हुए पुलिस।

जगराओं में पुलिस हत्या के मामले में युवक को गिरफ्तार किया है। उसने प्रेमिका के पिता की थी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि पहले मृतक ने उसे छड़ी मारी थी। जिस कारण विवाद बढ़ गया था। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

.

सिटी थाना इंचार्ज अमरजीत सिंह ने बताया कि 11 दिसंबर की देर रात मर्डर किया गया था। आरोपी को मौके पर ले जाकर सीन रीक्रिएट कराया। पुलिस ने आरोपी से स्कूटी व लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है। आरोपी की पहचान रिश्व जैन के नाम से हुई है।

मृतक संजीव शर्मा की बेटी अंजली निवासी दीवान खाना मोहल्ला नजदीक सुभाष गेट ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब दो साल पहले उसकी आरोपी रिश्व जैन के साथ दोस्ती हो गई। जोकि धीरे धीरे प्यार में बदल गई।

नशे के लिए करने लगा था चोरी

अंजली ने कहा कि आरोपी उसके साथ शादी करना चाहता था। लेकिन बाद में उसे पता चला कि आरोपी नशा आदि करने लगा है, तो उसने आरोपी को नशे करने से बहुत रोका। लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नहीं आया। इतना ही नहीं नशे की पूर्ती के लिये चोरी भी करने लगा था।

अंजली ने कहा कि करीब दो महीने पहले उसने आरोपी के साथ बातचीत करनी कम कर दी थी। क्योंकि मुझे पता था आगे की जिंदगी आरोपी के साथ सही नहीं चल सकती। इस दौरान आरोपी उसे अक्सर ही बजार में घेर कर तंग परेशान करने लगा था।

उन्होंने कहा कि इस सबंधी जब उसने अपने पिता को बताया तो उन्होंने कई बार आरोपी को समझाया कि उनकी बेटी का पीछा ना किया करें। लेकिन आरोपी अपनी आदतों से बाज नही आया उलटा आरोपी उन्हें ही मारने की धमकियां देने लगा।

पहले की रैकी फिर किया हमला

अंजली ने कहा कि आरोपी ने पिता संजीव शर्मा पर हमला करने से पहले लाल पैलेस जाकर रैकी करते हुए छुट्टी का समय नोट किया। फिर आरोपी ने प्लान के मुताबिक रास्ते में पीछे से हमला कर सीधे सिर पर रॉड मार दी, जैसे ही मृतक नीचे गिरे आरोपी ने कई वार सिर पर रॉड मारी जिससे उसकी मौत हो गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *