Jagraon Lawyers met SSP | जगराओं में एसएसपी से मिले वकील: पूर्व चेयरमैन के पक्ष में उतरी बार एसोसिएशन, बोले- झूठा केस दर्ज किया पुलिस ने – Jagraon News


जगराओं में जिला पुलिस प्रमुख से मिलने जाते वकील।

पंजाब के जगराओं में बार एसोसिएशन से जुडे़ के वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष एडवोकेट गुरतेज सिंह गिल के नेतृत्व में एसएसपी नवनीत सिंह बैंस से मिला।

.

सीनियर वकीलों ने एसएसपी को मार्केट कमेटी सिद्दवां बेट के पूर्व चेयरमैन सुरिंदर सिंह टीटू ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज हुए मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उन पर पुलिस ने फर्जी तरीके से केस दर्ज किया है। केस में जिस दिन घटना दर्शाई गई है, उस दिन सुरिंदर सिंह जिले में मौजूद ही नहीं था।

वरिष्ठ वकील महिंदर सिंह सिधवां ने कहा कि उस दिन उनका भाई की दूसरे शहर में मौजूदगी, फोन की लोकेशन और अन्य जानकारी साथ लेकर आए हैं। इतना ही नहीं उनके भाई के साथ उस दिन रहे व्यक्तियों को वह गवाहों के तौर पर पेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरा मामला राजनीति से प्रेरित है। ठेकेदार परिवार पर दूसरे नेता के साथ राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है, इसीलिए झूठे बयान देकर और फर्जी कहानी बताकर मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने भी मामले की जांच किए बिना ही मामला दर्ज कर दिया।

इस दौरान एसएसपी ने मंगलवार तक कार्रवाई और न्याय का आश्वासन दिया है। बार एसोसिएशन उस दिन तक इंतजार करेगी और उसके बाद ही अगली रणनीति बनाई जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में एडवोकेट रणजीत सिंह रूमी, अजय टंडन, प्रलाद धालीवाल, संदीप गुप्ता, तरुण मल्होत्रा, राजिंदर संधू, राजिंदर ढिल्लों और अन्य वकील शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *