पंजाब के जगराओं में पिछले 20 दिनों से अपने पैसे वापस लेने के लिए ट्रैवल एजेंट के घर के बाहर धरना दे रहे दंपती को जब पैसे नहीं मिलते दिखे तो वह आज आत्महत्या के इरादे से पानी की टंकी चढ़ गए।
.
दंपती के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना से पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। आनन फानन में डीएसपी रछपाल सिंह ढीढसा समेत पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने टंकी पर चढ़े दंपती को नीचे उतारने की काफी कोशिश की, लेकिन असफल रहे। इस दौरान ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ मुहिम चलाने वाले भाना सिद्धू भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दंपती को भरोसा दिलाया कि उनके बकाया रहते पैसे लड़की वालों की फसल बेच कर दिला कर रहेंगे। जिसके बाद दंपती पानी की टंकी से नीचे उतरा और पुलिस ने राहत की सांस ली।
बता दें कि गांव चागली के रहने वाले जयपाल सिंह अपने बेटे को विदेश भेजना चाहता था। जिसे लेकर उनकी रायकोट के गांव बह्रमपुरा के रहने वाले ट्रैवल एजेंट हरविंदर सिंह के साथ बातचीत हो गई तो शातिर ट्रैवल एजेंट ने पीड़ित दंपती के बेटे को विदेश भेजने के लिए अपनी ही बेटी की साथ पीड़ित के बेटे की शादी तय कर दी। जिसके बाद लड़की को विदेश भेजने के लिए दंपती ने 31 लाख रुपए खर्च किए। लेकिन लड़की ने विदेश जाकर अपने पति को ठुकराते हुए उसे अपने पास बुलाने से इनकार कर दिया।
जगराओं में ट्रैवल एजेंट के घर के बाहर धरने पर बैठे लोग।
31 में से 10 लाख ही वापस लौटाए
अपने साथ हुई ठगी का पता चलते ही लड़के के परिवार वालों ने लड़की व उसके परिवार वालों पर धोखाधडी का मामला दर्ज करवा दिया। इस दौरान लड़की वालों ने 31 लाख में से 10 लाख रूपये लड़के वालों को वापस कर दिए, लेकिन 21 लाख रूपए देने से इनकार कर दिया। जिसके बाद लड़के के माता पिता ने ट्रैवल एजेंट के खिलाफ उसके घर के बाहर धरना लगा दिया। लेकिन इसके बाद भी पैसे वापस नहीं मिले तो रविवार को लड़के के माता पिता आत्महत्या के इरादे से पानी की टंकी पर चढ़ गए।
इस सबंधी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लेकिन वह दंपति को नीचे उतारने में असफल रही। जिसके बाद भाना सिद्धू मौके पर पहुंचे और उसने भरोसा देकर दंपती को पानी की टंकी से नीचे उतारा।
फसल बेच कर दिलाएगे पैसे – भाना सिदू
ठंगी का शिकार हुए दंपती को पानी की टंकी से नीचे उतारने के लिए समाजसेवी भाना सिद्धू ने कहा कि वह एक-एक पैसे को वापस दिला कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट ने 10-12 एकड जमीन पर फसल लगा रखी है जिसे बेच कर पीड़ित परिवार को उनके 21 लाख रूपए वापस दिलाए जाएंगे।
डीएसपी बोले कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे
वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी रछपाल सिंह ढीढसा ने कहा कि लड़के वालों ने लड़की वालों पर केस दर्ज करवा रखा है। अब मामला कोर्ट में चल रहा है। जिसे लेकर वह इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि वह अपने एरिया में कानून व्यवस्था खराब नहीं होने देंगे। पुलिस ने इस को लेकर अपनी गश्त बढ़ा दी है।