किसान तहसीलदार को CM ने नाम ज्ञापन देते हुए।
जगराओं में आज किसानों ने सतलुज नहर किनारे हो रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रदर्शन किया। जम्हूरी किसान सभा, पंजाब सीआईटी यू और पंजाब किसान सभा ने बड़ी संख्या में जगराओं जालंधर रोड और हाई टेक नाका पर इकट्ठा होकर चक्का जाम किया।
.
किसानों का कहना है कि लुधियाना और जालंधर के सतलुज नहर में लगातार अवैध खनन हो रहा है। इसके बाद पुलिस के अधिकारी किसानों से मिलने पहुंचे और अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिया। जिसके बाद किसानों ने धरना खत्म कर रास्ता खोला।
सीटू के नेता कामरेड अमरनाथ कुम कलां और दलजीत कुमार गोरा जम्हूरी किसान सभा के बलराज सिंह कोट उमरा बलजीत सिंह गोरसियां और गुरदीप सिंह की अगुवाई में लगे धरने के दौरान तहसीलदार ने किसानों को समझाया। इस दौरान किसानों ने तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम पर मांग पत्र सौंपा। किसानों ने कहा कि अगर 3 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।