Jagraon 2260 KG Poppy Husk Seized News Update | जगराओं में 2260 किलो चूरा पोस्त जब्त: ट्रक में छिपा था, झारखंड से लाए, ड्राइवर गिरफ्तार – Jagraon News


सीआईए स्टाफ की टीम ने शुगर मिल के पास से चूरा पोस्त बरामद किया।

जगराओं पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। सीआईए स्टाफ की टीम ने शुगर मिल के पास से एक ट्रक में छिपाकर लाया जा रहा 2,260 किलो चूरा पोस्त बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ के एसआई गुरसेवक सिंह की टीम ने कार्रवाई क

.

ट्रक की तलाशी में 113 बोरियों में भरा चूरा पोस्त मिला। तस्करों ने इसे इमली के 563 गट्टुओं के बीच छिपाया था। इमली की तेज महक में चूरा पोस्त की गंध को छिपाने की कोशिश की गई थी। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान समराला के गांव बोंदली निवासी बलराज सिंह के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी का दावा है कि वह सिर्फ ट्रक चालक है। उसे माल की जानकारी नहीं थी। हालांकि पुलिस को शक है कि वह गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जांच में सामने आया कि नशीला पदार्थ झारखंड से लाया जा रहा था। रास्ते में किसी भी बॉर्डर पर जांच में यह पकड़ में नहीं आया। थाना जगराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस नशा तस्करी के इस नेटवर्क की जांच कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *