Jack Draper Indian Wells 2025 Final Update; Carlos Alcaraz | Tennis | जैक ड्रेपर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में: डिफेंडिंग चैंपियन अल्काराज को हराया; खिताबी मुकाबले में रून से होगा सामना

  • Hindi News
  • Sports
  • Jack Draper Indian Wells 2025 Final Update; Carlos Alcaraz | Tennis

स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
जैक ड्रेपर ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज को 6-1, 0-6, 6-4 से हराया। - Dainik Bhaskar

जैक ड्रेपर ने सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज को 6-1, 0-6, 6-4 से हराया।

ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर ने इंडियन वेल्स ATP मास्टर्स 1000 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने रविवार को खेले गए सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्काराज को तीन सेट में हराया। अब फाइनल में ड्रेपर का सामना होल्गर रून से होगा।

दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी ड्रेपर ने वर्ल्ड नंबर-3 अल्काराज को 44 मिनट चले मुकाबले में 6-1, 0-6, 6-4 से मात दी। इसी के साथ उन्होंने अल्काराज के 16-मैच की जीत की लय को तोड़ते हुए अपने पहले ATP मास्टर्स 1000 के फाइनल में जगह बनाई।

कार्लोस को हराना अविश्वसनीय था- ड्रेपर ड्रेपर ने जीत के बाद कहा, इस कोर्ट पर कार्लोस को हराना अविश्वसनीय था। वह एक महान चैंपियन है और वह यहां लगातार तीसरा खिताब जीतने की कोशिश में थे।

रून ने मेदवेदेव को हराया डेनमार्क के होल्गर रून ने एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में दो बार के उपविजेता डेनियल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार ATP मास्टर्स 1000 के फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने मेदवेदेव को सीधे सेट में हराया। मेदवेदेव के खिलाफ रून ने 7-5, 6-4 से जीत दर्ज की। मेदवेदेव की नजर लगातार तीसरे साल इंडियन वेल्स के फाइनल में पहुंचने पर थी। इससे पहले, उन्हें दोनों बार कार्लोस अल्काराज से हार का सामना करना पड़ा था।

मुझे खुद पर बहुत गर्व है- रून रून ने कहा, काम अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन यह शानदार मुकाबला था। डेनियल के खिलाफ खेलना मेरे लिए सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है। मैं पहली बार उन्हें हराने में कामयाब रहा, लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं। जाहिर है कि मेरे पास सही रणनीति थी, लेकिन यह अभी भी बहुत मुश्किल था। इसलिए, मुझे खुद पर बहुत गर्व है।

—————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से 61 गेंद में जीता पहला टी-20:एक विकेट खोकर 92 रन का टारगेट हासिल किया

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड दौरे पर टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 91 रन पर ही सिमट गई। यह पाकिस्तान का न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है। 92 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने 61 गेंदों में जीत हासिल कर ली। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *