itel launches AI-powered feature phone | आईटेल का AI फीचर फोन 2100 रुपए में लॉन्च: सुपर गुरु 4G मैक्स में 2000mAh की बैटरी, AI वॉयस असिस्टेंट जैसे फीचर


मुंबई4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
यह फोन 3 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन, AI वॉयस असिस्टेंट और 2000mAh की बैटरी के साथ आता है। - Dainik Bhaskar

यह फोन 3 इंच की सबसे बड़ी स्क्रीन, AI वॉयस असिस्टेंट और 2000mAh की बैटरी के साथ आता है।

आईटेल ने आज यानी, 23 जुलाई को सुपर गुरु 4G मैक्स फीचर फोन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि ये भारत का पहला AI- पावर फीचर फोन है। यह फोन 3 इंच की स्क्रीन, AI वॉयस असिस्टेंट और 2000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसकी कीमत 2099 रुपए है।

यह हिंदी और अंग्रेजी में वॉयस कमांड समझता है और 13 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसका वॉयस असिस्टेंट कॉल करने, अलार्म सेट करने, मैसेज भेजने-पढ़ने, कैमरा खोलने, म्यूजिक या वीडियो चलाने और FM रेडियो ऑन करने जैसे काम आसानी से करता है।

फोन को ब्लैक, ब्लू, शैंपेन गोल्ड कलर में लांच किया गया है।

फोन को ब्लैक, ब्लू, शैंपेन गोल्ड कलर में लांच किया गया है।

फोन के फीचर्स

  • फोन में 2000mAh की बैटरी है जो 22 घंटे का टॉकटाइम और 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम देती है। इसे टाइप-C चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।
  • डुअल 4G सिम स्लॉट, VGA कैमरा, ब्लूटूथ, और 2000 कॉन्टैक्ट्स स्टोर करने वाली फोनबुक है। 64GB तक एक्सपैंडेबल मेमोरी और वायरलेस FM रेडियो भी है।
  • यह फोन 2099 रुपए में ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर ब्लैक, शैंपेन गोल्ड, और ब्लू रंगों में उपलब्ध है। फोन 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है।

13 महीने तक फ्री रिप्लेसमेंट की वारंटी

फोन पर 13 महीने की वारंटी और पहले 111 दिनों में मुफ्त रिप्लेसमेंट गारंटी दी गई है। यह फोन सभी 4G नेटवर्क पर काम करता है। यह फोन खासकर बुजुर्गों और ग्रामीण यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *