Italy one win away from qualifying for T20 World Cup dainik bhaskar updates | इटली टी-20 वर्ल्डकप में क्वालीफाई करने से एक जीत दूर: कप्तान बर्न्स बोले- यह किसी सपने जैसा लग रहा; अगला मैच नीदरलैंड से

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते इटली के प्लेयर्स। - Dainik Bhaskar

विकेट लेने के बाद सेलिब्रेट करते इटली के प्लेयर्स।

इटली 2026 T20 वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने से एक जीत दूर है। ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल में इटली ने स्कॉटलैंड को 12 रन से हराया।

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा। मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और कनाडा पहले ही पहुंच चुके हैं। इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, ऐसे में 7 टीमों की जगह खाली है।

नीदरलैंड्स से जीत मिली तो सीधी एंट्री इटली अब पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और अगर वे शुक्रवार (11 जून) को नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबला जीत लेते हैं, तो वर्ल्ड कप में उनका स्थान पक्का हो जाएगा। अगर उन्हें इस मैच में करीबी हार भी मिलती है और जर्सी या स्कॉटलैंड अपना मैच बड़े अंतर से नहीं जीतते, तो इटली फिर भी क्वालिफाई कर जाएगा।

इटली का अगला मैच नीदरलैंड से होगा।

इटली का अगला मैच नीदरलैंड से होगा।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी हैं कप्तान इटली की कप्तानी जो बर्न्स कर रहे हैं। वे इटली से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट खेल चुके हैं। उन्होंने कहा, यह भावुक पल है। स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम को हराना हमारे सभी खिलाड़ियों, स्टाफ और फेडरेशन के लिए बड़ी उपलब्धि है। हम वर्ल्ड कप के एकदम करीब हैं। यह किसी सपने जैसा लग रहा है। उम्मीद है कि यह सिर्फ शुरुआत है।

जो बर्न्स इटली टीम के कप्तान हैं।

जो बर्न्स इटली टीम के कप्तान हैं।

इटली को मिलेगा आखिरी मैच का फायदा टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला इटली और नीदरलैंड्स के बीच होगा। इससे पहले जर्सी और स्कॉटलैंड का मैच हो चुका होगा, जिससे इटली को पता होगा कि उन्हें क्या करना है।

अंत में प्लान काम नहीं आया- रिची बेरिंगटन स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने कहा, हम मैच में बने रहे लेकिन अंत में प्लान काम नहीं आया। गेंदबाजी में इटली ने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हमें इस हार से सीख लेकर शुक्रवार को मजबूत वापसी करनी होगी। हम जीतने की पूरी कोशिश करेंगे, बाकी परिणाम अपने आप हो जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *