It will rain in Bettiah tomorrow too, weather will change from Friday | बेतिया में कल भी होगी बारिश, शुक्रवार से बदलेगा मौसम: झमाझम बरसात के बाद गर्मी से मिली राहत, किसानों को भी मिला फायदा – Bettiah (West Champaran) News

बेतिया4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खेत में होती बारिश। - Dainik Bhaskar

खेत में होती बारिश।

पश्चिम चंपारण में दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बुधवार को जिला में आकाशीय गरज के साथ 6.5 एमएम बारिश हुई। दिन भर के मौसम की बात करे तो कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए रहे। इसके साथ ही उमस भी बरकरार रही। वहीं गुरुवार को विभाग के अनुसार 80 फीसदी बादल छाए रहने के साथ ही बारिश और आकाशीय गरज की संभावना है। विभाग ने इसको लेकर लोगों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। हालांकि शुक्रवार से धूप निकलने के साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान भी किया गया है।

सड़क किनारे गिरा हुआ पेड़।

सड़क किनारे गिरा हुआ पेड़।

वहीं बुधवार को जिला में अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *