It rained overnight in Bhopal | भोपाल में रातभर हुई बारिश: नादरा बस स्टैंड पर पानी भरा; 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रही – Bhopal News

गुरुवार रात में हुई बारिश से नादरा बस स्टैंड पर पानी भर गया।

भोपाल में पूरी रात बारिश हुई। इससे नादरा बस स्टैंड समेत कई निचले इलाकों में पानी भर गया, जबकि तुलसीनगर, हर्षवर्द्धन समेत 50 से अधिक इलाकों में बिजली गुल रही। शुक्रवार सुबह से भी रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है।

.

8 दिन के ब्रेक के बाद अगस्त के आखिरी दिनों में राजधानी फिर तरबतर हो रही है। पिछले 3 दिन से तेज और हल्की बारिश हो रही है। इससे बड़ा तालाब का जलस्तर भी बढ़ा है। वर्तमान में लेवल 1666.50 फीट तक पहुंच गया है। कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होते ही बड़ा तालाब फिर से फुल हो जाएगा। जिससे भदभदा और फिर कलियासोत डैम के गेट भी खुल सकते हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त में भोपाल में 13 इंच बारिश होने का ट्रेंड है। इस बार अब तक 10 इंच से ज्यादा पानी बरस चुका है। वहीं, सीजन में 34 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है, जो सीजन की करीब 90 प्रतिशत तक है।

अगस्त में मानसून की बेरुखी भी देखने को मिली
अगस्त में मानसून की बेरुखी भी देखने को मिली है। शुरुआती 4 दिन तक भोपाल में अच्छी बारिश हुई, लेकिन इसके बाद हल्की बारिश का दौर ही चला। इस कारण अगस्त तक कोटा भी फुल नहीं हो सका है।

सभी डैम के खुल चुके गेट
अबकी बार भोपाल के सभी डैम के गेट भी खुल चुके हैं। कलियासोत डैम के सभी 13 गेट खोले जा चुके हैं। कोलार डैम के 8 में से 4 गेट खुले हैं। भदभदा और केरवा डैम के गेट भी खोले गए थे। बारिश थमने के बाद गेट बंद कर दिए गए। पिछले 12 दिनों से गेट बंद है।

अगस्त में 14 दिन बारिश का ट्रेंड
भोपाल में अगस्त के महीने में एवरेज 14 दिन बारिश होने का ट्रेंड है। इस महीने 13 इंच पानी बरसता है। इस बार शुरुआत के 4 दिन में 6.9 इंच से ज्यादा पानी गिर गया। इसके बाद हल्की बारिश से आंकड़ा साढ़े 10 इंच तक पहुंच गया। अगस्त के आखिरी दिनों में तेज पानी गिरने से सामान्य बारिश का आंकड़ा भी पार हो सकता है।

इस बार 106% बारिश का अनुमान
भोपाल में इस साल सामान्य से 106% बारिश होने का अनुमान है। पिछली बार 18% कम यानी, 82% (30.9 इंच) बारिश हुई थी, जबकि भोपाल की सामान्य बारिश 37.6 इंच है।

अगस्त में बारिश की यह रहती है स्थिति

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *