IT professional upset by trolling commits suicide | ट्रोलिंग से परेशान IT प्रोफेशनल ने आत्महत्या की: बच्ची गोद से गिरी थी; सोशल मीडिया पर लोगों ने मां को लापरवाह कहा था

चेन्नई/कोयंबटूरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
28 अप्रैल को सात माह की बच्ची अपनी मां की गोद से गिर गई थी। चौथी मंजिल की गैलरी से गिरकर बच्ची पहली मंजिल पर शेड पर अटक गई थी। - Dainik Bhaskar

28 अप्रैल को सात माह की बच्ची अपनी मां की गोद से गिर गई थी। चौथी मंजिल की गैलरी से गिरकर बच्ची पहली मंजिल पर शेड पर अटक गई थी।

सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख देने की आजादी का कड़वा सच सामने आया है। तमिलनाडु के चेन्नई में एक महिला आईटी प्रोफेशनल ने सिर्फ इसलिए जान दे दी क्योंकि लोग उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे थे।

दरअसल, 33 साल की वी. रम्या पिछले महीने 28 अप्रैल को सात माह की बेटी को अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की गैलरी पर स्तनपान करवा रही थी। तभी बच्ची हाथों से गिर गई थी। वह पहली मंजिल पर शेड पर अटक गई थी।

आस-पड़ोस के लोगों ने 15 मिनट तक मशक्कत के बाद बच्ची को बचा लिया था। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो में कुछ लोग बिल्डिंग के नीचे चादर लेकर खड़े थे, ताकि बच्ची गिर न जाए।

सोशल मीडिया यूजर्स ने मां को लापरवाह कहा था
एक शख्स ने फर्स्ट फ्लोर की बालकनी की रेलिंग पर चढ़कर बच्ची को बचा लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। कई यूजर्स ने बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले पड़ोसियों की तारीफ की।

हालांकि, कई लोगों ने बच्ची की मां को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुए खूब ट्रोल किया। स्थानीय टीवी चैनल्स ने भी उसे लापरवाह मां बताया था। यही रम्या के लिए जानलेवा बना। रम्या ट्रोलिंग से काफी परेशान हो गई और डिप्रेशन में चली गई।

पति-बच्चों के साथ मायके आई थी, यहीं आत्महत्या की
कोयंबटूर पुलिस के अनुसार, रम्या दो हफ्ते पहले वह अपने पति और दोनों बच्चों (5 साल के बेटे, 7 महीने की बेटी) के साथ कोयंबटूर स्थित अपने मायके आई थी। रविवार को रम्या के माता-पिता, पति शादी में गए थे। वे घर लौटे तो रम्या को मृत पाया।

रम्या और उसके पति चेन्नई में काम करते थे। रम्या के पति वेंकटेश (34) भी आईटी प्रोफेशनल हैं। रम्या ​​​​​​​के परिवार ने बताया कि बच्चे के साथ हुए हादसे के बाद वह दुखी रहती थी। उसका मानसिक इलाज भी चल रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *