तेहरान/तेल अवीव2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
तेहरान पर इजराइल के हवाई हमले की तस्वीर। फुटेज सोशल मीडिया से ली गई है। (दैनिक भास्कर सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।)
इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 24 दिन बाद पलटवार किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक ईरान ने इजराइल पर शनिवार सुबह कई हवाई हमले किए हैं। इजराइल ने सीरिया पर भी हवाई हमले किए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान और करज में हमला किया है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल ने ईरान पर हवाई हमले करने से कुछ समय पहले ही व्हाइट हाउस को इसकी सूचना दे दी थी।
इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजराइली सेना 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान के सैन्य ठिकाने पर सटीक हमले कर रही है। ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में इजराइल को भी जवाब देने का अधिकार है। हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
ईरानी सरकारी मीडिया ने कहा कि विस्फोट इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुए। इजराइल ने कम से कम 7 मिसाइल दागीं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है।
तेहरान के सैन्य ठिकाने की तस्वीर। यहां इजराइल ने हमला किया है। तस्वीर सोशल मीडिया से ली गई है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
इजराइल के PM ऑफिस ने एक तस्वीर जारी की है। इसमें प्रधानमंत्री नेतन्याहू, रक्षा मंत्री योव गैलेंट और इजराइली सेना के जनरल तेल अवीव में किर्या सैन्य अड्डे के नीचे बंकर में बैठे हैं।
IDF ने चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हर्जई हलेवी की एक तस्वीर जारी की है। इसमें वे इजराइली वायुसेना के कमांड सेंटर से ईरान पर हमले की कमान संभाल रहे हैं, उनके साथ एयरफोर्स चीफ मेजर जनरल तोमर बार भी हैं।
इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वॉर कैबिनेट ने फोन पर की वोटिंग, ईरान पर हमले की मंजूरी दी
इजराइल के PMO ने वॉर कैबिनेट को ईरान पर हमले के लिए सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी थी। CNN के मुताबिक यह वोटिंग हमले से पहले फोन कॉल पर हुई। हमले से पहले PM नेतन्याहू को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कर दिया गया था।
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिकी अधिकारी बोले- हम हमले में शामिल नहीं हैं
अमेरिका के एक अधिकारी ने CNN से कहा कि उनका देश, ईरान के खिलाफ इजराइली हमले में शामिल नहीं है। व्हाइट हाउस नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा कि इजराइल, आत्मरक्षा के जवाब में हमले कर रहा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन इस समय डेलावेयर में हैं। उनके सलाहकार ईरान-इजराइल संघर्ष को लेकर अभी बैठक नहीं कर रहे। हालांकि हमने उन्हें हमले की जानकारी दे दी है। वे इस मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईरान ने एयर स्पेस बंद किया
ईरान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया है। CNN के मुताबिक शनिवार 9 बजे तक यह बंद रहेगा CNN ने फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार 24 के हवाले से बताया कि हमले के वक्त चार हवाई जहाज ईरान के एयर स्पेस में उड़ान भर रहे थे।
16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दावा- इजराइल ने ईरान पर दूसरी बार हमला किया
इजराइल के न्यूज 12 चैनल ने दावा किया है कि IDF ने एक बार फिर से ईरान पर हमला किया है। ये हमला ईरान के शिराज में हुआ है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दावा- ईरान के परमाणु ठिकाने और तेल भंडार पर हमला नहीं हुआ
NBC ने एक इजराइली अधकारी के हवाले से बताया कि इजराइल, ईरान के परमाणु फैसिलिटी या फिर किसी तेल भंडार पर हमला नहीं कर रहा है। वे सिर्फ उनके मिलिट्री ठिकाने पर टार्गेट कर रहे हैं। अधिकारी ने कहा कि हम उन चीजों को निशाना बना रहे हैं, जो पहले हमारे लिए खतरा रहीं और आगे खतरा बन सकती हैं।
41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल बोला- आत्मरक्षा के लिए ईरान पर कर रहे हमले
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता सीन सेवेट ने कहा कि सैन्य ठिकानों पर टारगेट आत्मरक्षा का एक प्रयास है और 1 अक्टूबर को इजराइल के खिलाफ ईरान की ओर से किए गए बैलिस्टिक मिसाइल हमले का जवाब है।