कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के गाजा संकट पर की गई टिप्पणी पर इजराइली राजदूत के जवाब से विवाद खड़ा हो गया है। प्रियंका ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा, इजराइल गाजा में ‘नरसंहार कर रहा है और 60 हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है, जिनमें 18,4
.
प्रियंका गांधी ने कहा यह शर्मनाक है कि भारत सरकार फिलिस्तीनी लोगों पर इजराइली कहर पर चुप है। उन्होंने फिलिस्तीन में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों को घृणित अपराध बताया। दूसरी ओर, प्रियंका के पोस्ट को टैग करते हुए भारत में इजराइल के राजदूत रियूवेन अजार ने कहा- आपकी ढकोसलेबाजी शर्मनाक है। इजराइल ने 25 हजार हमास आतंकियों को मारा है। लोगों की मौत के लिए हमास की रणनीतियां जिम्मेदार हैं। जिनमें नागरिकों के पीछे छिपना, बाहर निकलने या सहायता लेने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाना शामिल है। अजार ने कहा, ‘इजराइल ने गाजा में 20 लाख टन भोजन पहुंचाया, जबकि हमास उसे जब्त करना चाहता रहा है, जिससे भुखमरी पैदा हो रही है। पिछले 50 साल में गाजा की आबादी 450% बढ़ी है। कोई नरसंहार नहीं हुआ। हमास पर यकीन मत कीजिए।
…. आपकी ढकोसलेबाजी शर्मनाक: इजराइली राजदूत
21
ईरान: गाजा में सैन्य कार्रवाई के बीच तेहरान में इजराइल विरोधी पोस्टर छाए
तेहरान | गाजा में इजराइली सेना के सैन्य अभियान की तैयारियों के बीच ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइल विरोधी पोस्टर छा गए हैं। तेहरान की कई प्रमुख ईमारतों, हाईवे और चौराहों पर नए पोस्टर और बैनरों की भरमार दिख रही है। इस पोस्टरों में एक तरफ जहां इजराइली प्रधानमंत्री बेजामिन नेतन्याहू की सैन्य कार्रवाई का विरोध किया जा रहा है वहीं ईरान के इतिहास के जुड़े पात्रों के जरिए ईरानी जज्बे को सलाम किया गया है।
कांग्रेस सांसद पर इजराइली राजदूत की टिप्पणी से विवाद
प्रियंका गांधी ने कहा यह शर्मनाक है कि भारत सरकार फिलिस्तीनी लोगों पर इजराइली कहर पर चुप है। उन्होंने फिलिस्तीन में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों को घृणित अपराध बताया। दूसरी ओर, प्रियंका के पोस्ट को टैग करते हुए भारत में इजराइल के राजदूत रियूवेन अजार ने कहा- आपकी ढकोसलेबाजी शर्मनाक है। इजराइल ने 25 हजार हमास आतंकियों को मारा है। लोगों की मौत के लिए हमास की रणनीतियां जिम्मेदार हैं। जिनमें नागरिकों के पीछे छिपना, बाहर निकलने या सहायता लेने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोली चलाना शामिल है। अजार ने कहा, ‘इजराइल ने गाजा में 20 लाख टन भोजन पहुंचाया, जबकि हमास उसे जब्त करना चाहता रहा है, जिससे भुखमरी पैदा हो रही है। पिछले 50 साल में गाजा की आबादी 450% बढ़ी है। कोई नरसंहार नहीं हुआ। हमास पर यकीन मत कीजिए।
विपक्ष ने पूछा विदेश मंत्रालय क्या राजदूत से सवाल करेगा:
शिवसेना-यू सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, उम्मीद है विदेश मंत्रालय राजदूत को फटकार लगाएगा। यह अस्वीकार्य है कि हमारे देश में रहते हुए कोई विदेशी राजदूत भारतीय सांसदों से इस तरह की भाषा में बात करे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- यह अस्वीकार्य है। पर सरकार से यह उम्मीद करना बेकार है कि वह राजदूत की प्रतिक्रिया को गंभीरता से लेकर आपत्ति जताएगी।