तेहरान/तेल अवीव8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इजराइल ने बुधवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान पर कई हवाई हमले किए।
ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने बुधवार को अपने एक मैसेज में कहा कि हम सरेंडर नहीं करेंगे। खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को चेतावनी देते हुए कहा, ‘अगर इजराइल के खिलाफ जंग में अमेरिकी सेना ने दखल दिया, तो अंजाम बुरा होगा।’
खामेनेई का यह मैसेज ईरान की नेशनल टीवी पर प्रेजेंटर ने पढ़ा। खामेनेई ने कहा, ‘जो लोग ईरान का इतिहास जानते हैं, उनको पता है कि ईरानी किसी की धमकियां नहीं सुनता। इजराइल ने बहुत बड़ी गलती की है और उसे इसकी सजा मिलेगी। ईरान थोपी गई शांति या युद्ध को नहीं मानेगा।’
दूसरी तरफ, ट्रम्प ने ईरान पर हमले की संभावना को लेकर कहा, ‘मैं क्या एक्शन लूंगा, एक्शन लूंगा भी या नहीं, ये सिर्फ मुझे पता है।’ व्हाइट हाउस में मीडिया ने जब उनसे पूछा कि खामेनेई ने सरेंडर से इनकार किया है तो ट्रम्प ने कहा- गुड लक।
दरअसल, ट्रम्प ने मंगलवार को खामेनेई से सरेंडर करने की मांग की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा- अनकंडीशनल सरेंडर (बिना शर्त सरेंडर)। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं।’
इसके कुछ देर बाद खामेनेई ने X पर पोस्ट के जरिए इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने लिखा- हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। जंग शुरू होती है। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं।
ईरान में अब तक करीब 600 लोगों की मौत ईरान और इजराइल के बीच 13 जून से संघर्ष जारी है। वॉशिंगटन स्थित एक ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने दावा किया है कि ईरान में मौत का आंकड़ा अब 585 हो चुका है। 1,326 लोग घायल हुए हैं।
ईरानी सरकार ने आखिरी बार सोमवार को बताया था कि 230 ईरानी मारे गए हैं और 1,277 घायल हैं। ईरान के जवाबी हमले में कम से कम 24 इजराइली नागरिक मारे गए हैं।
इजराइल-ईरान संघर्ष के 5 फुटेज…

ईरान ने मंगलवार दोपहर बाद इजराइल की राजधानी तेल अवीव के हर्जीलिया टाउन में स्थित खुफिया एजेंसी मोसाद के हेडक्वार्टर पर अटैक किया।

तेल अवीव के उत्तरी इलाके में ईरानी हमले के बाद के फुजेट।

इजराइल के ब्रेई ब्राक में एयर स्ट्राइक के बाद कई इमारतें मलबे में बदल गईं।

ईरान की राजधानी तेहरान पर इजराइली हमले के बाद एक तेल रिफाइनरी से धुआं निकलता हुआ।

इजराइली हमले में अपने लोगों के मारे जाने पर शोक मनाती ईरानी महिलाएं
इजराइल-ईरान संघर्ष के पिछले 5 दिनों का अपडेट…

इजराइल-ईरान संघर्ष से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इजराइल की तारीफ से ईरान नाराज, जर्मन राजदूत को तलब किया
ईरानी न्यूज एजेंसी मेहर के मुताबिक, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्त्ज के बयानों की वजह से ईरान ने जर्मनी के राजदूत को तलब किया है।
मर्त्ज ने मंगलवार को कहा था कि इजराइल, ईरान के खिलाफ कार्रवाई करके पश्चिमी देशों की मदद कर रहा है। उन्होंने इजराइली सेना की तारीफ भी की थी।
37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईरान ने इजराइल पर लॉन्ग रेंज सेजिल मिसाइल दागी
ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स ने बुधवार शाम बताया कि उन्होंने इजराइल पर लॉन्ग रेंज सेजिल मिसाइल से हमला किया। इजराइली डिफेंस सिस्टम ने इस मिसाइल को बीच में ही रोक दिया था।
इससे पहले IRGC ने बुधवार सुबह इजराइल पर पहली बार फतह मिसाइल का इस्तेमाल करने का दावा किया था।
54 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ईरान में सबसे ताकतवर शख्स हैं खामेनेई

06:59 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
ईरान में टीवी चैनल हैक, सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की अपील
ईरान में कई टेलीविजन ब्राडकॉस्टिंग को हैक कर लिया गया और आम लोगों से सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील गई। इस दौरान ईरानी महिलाओं की तरफ से सरकार के विरोध में किए गए प्रदर्शनों की वीडियो फुटेज चलाए गए।
ईरान इंटरनेशनल ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सिर्फ सैटेलाइट टेलीविजन को हैक किया गया।
06:48 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल ने ईरान का इंटरनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर तबाह किया
ईरान की राजधानी तेहरान में इजराइल के हमले जारी है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्स ने X पर बताया कि एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने ईरानी सरकार की इंटरनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर को टारगेट किया और उसे तबाह कर दिया।
काट्स ने लिखा, ‘इंटरनल सिक्योरिटी हेडक्वार्टर ईरानी तानाशाह का मेन हथियार था। जैसा कि हमने वादा किया था, हम सरकार के ठिकानों पर हमले जारी रखेंगे और हर जगह अयातुल्ला शासन पर हमला करेंगे।’
06:37 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
ईरानी नागरिकों को वॉट्सऐप डिलीट करने का आदेश
ईरान ने मंगलवार को नागरिकों को अपने स्मार्टफोन से वॉट्सएप हटाने का आदेश दिया है। सरकार का आरोप है कि मैसेजिंग ऐप के जरिए ईरानी लोगों की जानकारी इजराइल भेजी जा रही है।
हालांकि, वॉट्सएप ने एक बयान में इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वॉट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है, जिसका मतलब है कि सर्विस प्रोवाइडर यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ सकता है।
06:37 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
ट्रम्प फिर बोले- मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष रुकवाया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर से कहा कि उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष रुकवाया। ट्रम्प ने कहा, ‘मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं। मोदी भी एक शानदार व्यक्ति हैं। मैंने कल रात उनसे बात की। हम प्रधानमंत्री मोदी के साथ व्यापार समझौता करने जा रहे हैं। मैंने पाकिस्तान और भारत के बीच युद्ध रुकवा दिया। असीम मुनीर ने पाकिस्तान की तरफ से और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से टकराव रोकने में बहुत अहम भूमिका निभाई।’
06:36 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
अमेरिकी रक्षा सचिव बोले- ट्रम्प जो आदेश देंगे, उसके लिए तैयार
अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से सीनेट की सुनवाई के दौरान ईरान के साथ संभावित संघर्ष के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि ईरान पर हमले को लेकर ट्रम्प जब और जो भी फैसला करेंगे, उसे लागू करने के लिए हम तैयार हैं। हालांकि, पीट हेगसेथ ने कहा कि वह पब्लिक मंच पर यह नहीं बताएंगे कि उन्होंने ट्रम्प को ईरान के खिलाफ हमले के विकल्प दिए हैं या नहीं।
06:35 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
इजराइल ने 3 और ईरानी मिलिट्री हेलिकॉप्टर्स तबाह किए
इजराइली एयरफोर्स ने थोड़ी देर पहले ईरान के केरमानशाह में एक मिलिट्री ठिकाने पर हमले में तीन और ईरानी AH-1 हेलिकॉप्टरों पर बमबारी की। हमले में तीनों हेलिकॉप्टर्स तबाह हो गए।
इससे पहले, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बुधवार दोपहर में पांच AH-1 हेलिकॉप्टरों को नष्ट करने की जानकारी दी थी। इसी के साथ आज दिन भर में ईरान के 8 AH-1 हेलिकॉप्टर्स तबाह हो गए।

06:34 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
ईरान ने इंटरनेट पर अस्थायी पाबंदी लगाई
ईरान के संचार मंत्रालय ने घोषणा की है कि इजराइल के साथ जारी जंग के बीच अपने नागरिकों की जान और संपत्ति को खतरे से बचाने के लिए इंटरनेट पर अस्थायी तौर पर पाबंदी लगाई गई है।
इससे पहले लंदन स्थित इंटरनेट निगरानी संगठन नेटब्लॉक्स ने दावा किया था कि ईरान में लगभग पूरी तरह से नेशनल इंटरनेट ब्लैकआउट हो गया है।
06:34 PM18 जून 2025
- कॉपी लिंक
तेहरान में ईरानी मिसाइल फैक्ट्री पर इजराइल का हमला
इजराइली सेना ने ईरान की राजधानी तेहरान में एंटी-टैंक मिसाइल प्रोडक्शन यूनिट पर हमला किया। ईरान यहां से लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियारों की सप्लाई करता था।
इजराइली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने इसके बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि हाल के सालों में ईरान ने हिजबुल्लाह को यहां बनाई गई सैकड़ों एंटी-टैंक मिसाइलें दी थीं।