Israel Gaza Post War Plan Controversy; Benjamin Netanyahu Vs Benny Gantz | नेतन्याहू के खिलाफ वॉर कैबिनेट के मंत्री: बोले- देश को तबाही की तरफ धकेला तो पद छोड़ेंगे; जंग के बाद गाजा के प्लान पर नाराज


गाजा2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
इजराइली एयरस्ट्राइक में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। - Dainik Bhaskar

इजराइली एयरस्ट्राइक में मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

इजराइल के वॉर कैबिनेट मंत्री बेनी गांट्ज ने PM नेतन्याहू को धमकी दी है कि अगर उन्होंने जंग के बाद गाजा के लिए नया प्लान नहीं बनाया तो वे कैबिनेट से इस्तीफा दे देंगे। गांट्ज ने कहा, “PM के पास इसके लिए 8 जून तक की डेडलाइन है। तब भी अगर आप कट्टरपंथियों का रास्ता चुनेंगे और पूरे देश को तबाही की तरफ ले जाएंगे, तो हम वॉर कैबिनेट छोड़ देंगे।”

गांट्ज ने कहा, “7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुई जंग मकसद से भटक रही है। इजराइली सेना युद्ध के मैदान में अपना पराक्रम दिखा रही है, लेकिन उन्हें भेजने वाले कुछ लोग डरपोक बनकर अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रहे हैं। गांट्ज ने आगे कहा कि हमास की सुरंगों में इजराइली बंधकों को नर्क जैसे माहौल में रहना पड़ रहा है। लेकिन कुछ राजनेता सिर्फ अपने बारे में सोच रहे हैं।”

टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, गांट्ज ने जंग को लेकर 6 पॉइंट का एक प्लान भी बनाया है। इसमें बंधकों की घर वापसी, हमास की सत्ता को खत्म करने और गाजा पट्टी से सैनिकों को हटाने की बात कही गई है। इसके अलावा गाजा में अमेरिका, यूरोप, अरब और फिलिस्तीनी अथॉरिटी की मदद से एक नया प्रशासन शुरू करने का भी जिक्र है।

हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद इजराइल में वॉर कैबिनेट बनाई गई थी। इसमें नेतन्याहू के अलावा उनके रक्षा मंत्री और विपक्षी नेता बेनी गांट्ज शामिल हैं। इसके अलावा तीन सदस्यों को ऑब्जर्वर के तौर पर रखा गया है।

हमास के खिलाफ जंग शुरू होने के बाद इजराइल में वॉर कैबिनेट बनाई गई थी। इसमें नेतन्याहू के अलावा उनके रक्षा मंत्री और विपक्षी नेता बेनी गांट्ज शामिल हैं। इसके अलावा तीन सदस्यों को ऑब्जर्वर के तौर पर रखा गया है।

राफा में इजराइल का हमला, 8 लाख फिलिस्तीनियों ने राफा छोड़ा
दूसरी तरफ, इजराइल और हमास जंग के बीच शनिवार (18 मई) को गाजा में इजराइली एयरस्ट्राइक में 103 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 105 से ज्यादा लोग घायल हो गए। कतर के न्यूज चैनल अलजजीरा के मुताबिक, ये हमला उत्तरी गाजा के अदवान अस्पताल के पास हुआ।

इस एयरस्ट्राइक में इजराइली सेना ने उन शिविरों को टारगेट किया, जहां हजारों लोगों ने शरण ली थी। हमले के कारण आस-पास की बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग के मलबे की चपेट में आने से कई लोग दब गए। राहत और बचाव दल लोगों वहां से निकालने की कोशिश में लगे हुए हैं।

शनिवार को ही इजराइल की सेना ने जबालिया शिविर में एक पानी के कंटेनर को निशाना बनाया, जिससे फिलिस्तीनी लोग पानी भर रहे थे। इस हमले में 8 लोग मारे गए और 10 घायल हो गए। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी हुई हैं।

इजराइली सेना ने उन शिविरों को टारगेट किया, जहां हजारों लोगों ने शरण ली थी।

इजराइली सेना ने उन शिविरों को टारगेट किया, जहां हजारों लोगों ने शरण ली थी।

इजराइली बंधकों के शव मिलने से भड़का था इजराइल
इजराइली सेना ने हमला तब किया है, जब इससे एक दिन पहले 17 मई को गाजा में 3 इजराइली बंधकों के शव मिले थे। इनमें उस युवती का शव भी था जिसे हमास के लड़ाकों ने निर्वस्त्र कर गाजा की गलियों में घुमाया था। नवंबर 2023 में सेना को इस युवती का कटा हुआ सिर मिला था।

7 अक्टूबर को हुए हमले के दौरान 253 लोगों को बंधक बनाया था। इनमें से करीब 130 इजराइली नागरिक अब भी हमास की कैद में हैं। नवंबर 2023 में एक हफ्ते का सीजफायर हुआ था। इसमें कई बंधकों को रिहा कराया गया था। इसके बाद से सीजफायर की तमाम कोशिशें जारी हैं, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी है।

इजराइली सेना को इत्जाक गेलेरेन्टर (बाएं), शानी लूक (बीच में) और अमीत बुस्किला (दाएं) के शव मिले।

इजराइली सेना को इत्जाक गेलेरेन्टर (बाएं), शानी लूक (बीच में) और अमीत बुस्किला (दाएं) के शव मिले।

जंग में 35 हजार फिलिस्तीनी मारे गए
इजराइली एयरस्ट्राइक के बाद हमास ने कहा कि वे राफा और गाजा में चल रही इस लड़ाई का जवाब देंगे। हमास के प्रवक्ता ने कहा कि हम पीछे नहीं हटेंगे। इजराइल के राफा पर हमले के बाद 8 लाख लोग शहर छोड़ चुके हैं।

7 महीने से जारी इजराइल-हमास जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 15 हजार से ज्यादा बच्चे हैं। 7 अक्टूबर को हमास के एक हजार से ज्यादा लड़ाके इजराइल में घुस गए थे। हमास ने दावा किया था कि उसने इजराइली शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं। तब 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी।

इजराइल-हमास जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

इजराइल-हमास जंग में अब तक 35 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है।

‘अल-अक्सा फ्लड’ के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को ‘अल-अक्सा फ्लड’ नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ ‘सोर्ड्स ऑफ आयरन’ ऑपरेशन शुरू किया।

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *