Israel bans Al Jazeera| Israel Cabinet Votes To Shut Down Al Jazeera Over National Security Threats | इजराइल ने अलजजीरा न्यूज चैनल पर बैन लगाया: हमास से जंग पर रिपोर्टिंग से नाराज था, कहा-दुनियाभर में हमारी छवि खराब की


  • Hindi News
  • International
  • Israel Bans Al Jazeera| Israel Cabinet Votes To Shut Down Al Jazeera Over National Security Threats

दोहा/जेरूसलेम16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अलजजीरा ने इजराइल के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उसका हमास से कोई संबंध नहीं है। - Dainik Bhaskar

अलजजीरा ने इजराइल के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उसका हमास से कोई संबंध नहीं है।

इजराइल की कैबिनेट ने रविवार (5 मई) को कतर के न्यूज चैनल अलजजीरा पर बैन लगा दिया। इजराइल के ब्रॉडकास्ट मंत्री श्लोमो करही ने इस आदेश को तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया है। कैबिनेट के मुताबिक, हमास जंग में चैनल की रिपोर्टिंग से नाराजगी के चलते ये फैसला लिया गया।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया साइट X पर एक पोस्ट में कहा कि हमारी सरकार ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया है कि उकसाने वाला चैनल अलजजीरा इजरायल में बंद कर दिया जाए।

इजराइली मीडिया टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, अलजजीरा पर जंग को भड़काने और इजराइल की दुनियाभर में छवि खराब करने का आरोप है। वहीं, करही ने एक वीडियो जारी कर चैनल को ‘हमास को उकसाने वाला अंग’ बताया है।

इजराइल में अल जजीरा का ऑफिस।

इजराइल में अल जजीरा का ऑफिस।

अलजजीरा ने कहा- हमारे जर्नलिस्ट के फोन कब्जे में लेने के आदेश
अलजजीरा की ओर से बताया गया है कि इजराइल के दूरसंचार मंत्री ने उसके प्रसारण उपकरण जैसे कैमरे, माइक्रोफोन, सर्वर और लैपटॉप, साथ ही वायरलेस ट्रांसमिशन को जब्त करने का आदेश दिया। यहां तक कि जर्नलिस्ट के फोन भी कब्जे में लेने के आदेश दिए गए हैं।

अलजजीरा ने बैन की खबर की खुद पुष्टि की।

अलजजीरा ने बैन की खबर की खुद पुष्टि की।

अलजजीरा ने कैबिनेट के आरोपों को निराधार बताया है और आर्टिकल में लिखा कि उसका हमास के साथ कोई संबंध नहीं है। चैनल पहले भी इन आरोपों पर जवाब देता आया है। चैनल ने यह भी कहा कि इजराइल के इस फैसले का असर जंग को रोकने के लिए कतर की कोशिशों पर पड़ सकता है। साथ ही कतर के साथ इजराइल के संबंध खराब होने का खतरा भी हो सकता है।

31 जुलाई तक ही लागू रहेगा बैन
पिछले एक महीने से नेतन्याहू अलजजीरा पर बैन की तैयारी कर रहे थे। लेकिन, इसके लिए इजराइली संसद की मंजूरी जरूरी थी। नेतन्याहू ने सबसे पहले संसद के वरिष्ठ मंत्रियों की मदद से एक बिल पास कराया जिसके जरिए देश की सुरक्षा को खतरे में डालने वाले विदेशी समाचार नेटवर्क को बंद किया जा सके। इसके बाद कैबिनेट की बैठक बुलाई गई।

हालांकि, नेतन्याहू केवल 31 जुलाई तक ही चैनल पर बैन लगा सकते हैं। बैन को आगे बढ़ाने के लिए उनको फिर से संसद की मंजूरी चाहिए होगी।

ये खबरें भी पढ़े…

तुर्किये ने इजराइल से व्यापारिक रिश्ते तोड़े:कहा- पहले गाजा में जरूरी मदद पहुंचे; इजराइल बोला- एर्दोगन तानाशाह, उन्हें अपने व्यापारियों की चिंता नहीं

गाजा पर इजराइल के हमलों का विरोध कर रहे तुर्किये ने अब इजराइल के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ दिए हैं। तुर्किये के व्यापार मंत्री ने कहा है कि जब तक इजराइल गाजा में पर्याप्त मानवीय सहायता पहुंचने नहीं देगा तब तक रिश्ते बहाल नहीं किए जाएंगे…पढ़िए पूरी खबर

UN में भारत बोला- इजराइली बंधकों को रिहा करे हमास:आतंकवाद को सही नहीं ठहरा सकते; आजाद फिलिस्तीन देश की मांग का समर्थन किया

भारत ने इजराइल- हमास संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र( UN) में फिलिस्तीन के टू स्टेट सॉल्यूशन की मांग का समर्थन किया है। UN में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज ने कहा “भारत इजराइल और फिलिस्तीन के बीच टू स्टेट सॉल्यूशन का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है…पढ़िए पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *