ISKCON saints and devotees hurt by Bangladesh riots | बांग्लादेश उपद्रव से इस्कॉन संत और भक्त आहत: इस्कॉन मंदिर से उठी संतों की रिहाई की मांग – Agra News

बांग्लादेश हिंसा और संतों की गिरफ्तारी से आगरा में श्री जगन्नाथ मंदिर (इस्कॉन) रश्मि नगर कमला नगर के संत और भक्त आहत हैं। मंदिर में भजन कीर्तन कर बांग्लादेश सरकार से संतों की रिहाई की मांग की।

.

बांग्लादेश में हालात खराब है। लोगों को जाति धर्म देखकर निशाना बनाया जा रहा है। इस्कॉन संत स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को बांग्लादेश में गिरफ्तार किया गया है। इससे इस्कॉन श्रद्धालुओं में भारी नाराजगी है। सभी, संतों की जल्द रिहाई के साथ, बांग्लादेश सरकार से उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

मंदिर में कीर्तन करते संत

मंदिर में कीर्तन करते संत

मंदिर में किया गया भजन कीर्तन

मंदिर परिसर में संतों की रिहाई के लिए प्रार्थना की गई। श्रद्धालुओं ने कीर्तन किया। बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर जल्द अंकुश लगाने की मांग की। अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने कहा इस्कॉन हमेशा सनातन धर्म की रक्षा, उसके प्रचार-प्रसार के लिए प्रतिबद्ध है। हम धर्म और मानवता के मूल्यों को बढ़ावा देने में विश्वास रखते हैं। बांग्लादेश में जो घटनाएं हो रही हैं। वह न केवल चिंताजनक है बल्कि सनातन धर्म के आदर्शों के विरुद्ध भी हैं।

कीर्तन में शामिल श्रद्धालु

कीर्तन में शामिल श्रद्धालु

स्वीकार नहीं की जाएगी हिंसा और अत्याचार

मंदिर अध्यक्ष अरविंद प्रभु ने कहा कि हिंसा, अत्याचार और धर्म के अपमान को हम कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इस कठिन समय में भी इस्कॉन पूरी मजबूती के साथ संत चिन्मय दास के साथ खड़ा है। उनकी सुरक्षा, सम्मान और न्याय के लिए हमारी आवाज हमेशा उठती रहेगी। उन्होंने बांग्लादेशियों से धर्म, शांति और सौहार्द्र के मार्ग पर चलने की अपील की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *