31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिवंगत एक्टर इरफान खान की चौथी डेथ एनिवर्सरी के कुछ ही दिनों बाद उनकी वाइफ सुतापा सिकदर ने उन्हें याद किया है। सुतापा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए आज के वक्त में इरफान और अपनी कन्वर्सेशन इमेजिन की है।
उन्होंने लिखा कि आज इरफान, दिलजीत दोसांझ और फहाद फासिल जैसे एक्टर्स के साथ काम करना पसंद करते और मलयालम फिल्मों के लिए बॉलीवुड तक छोड़ देते।

सुतापा ने इरफान को याद करते हुए उनके साथ यह फोटो शेयर की।
‘उनके बिना 4 साल गुजारने पर गिल्ट होती है’
सुतापा ने लिखा- ‘4 साल और 3 दिन गुजर चुके हैं, जब से इरफान मुझे छोड़कर गए। जब यह महसूस करती हूं कि हमने उनके बिना 4 साल गुजार दिए तो मुझे गिल्ट होती है। पर फिर सोचती हूं कि मैंने उनके साथ ज्यादा जिया है। मैं उन्हें 1984 से जानती थी। सोचती हूं कि आज 2024 में अगर वो जिंदा होते तो हमारे बीच क्या बातचीत होती ?
वो आज भी शूटिंग से घर आते तो अपनी बिल्लियों के साथ वक्त बिताते या रीडिंग करने में जुट जाते।

सुतापा ने पोस्ट के साथ यह इमोशनल कैप्शन शेयर किया।
सुतापा ने की दिलजीत और ‘चमकीला’ की तारीफ
सुतापा ने इस पोस्ट के कैप्शन में आगे इरफान और अपनी इमेजिनरी कन्वर्सेशन लिखी। उन्होंने लिखा कि वो इरफान को बताती कि दिलजीत दोसांझ ने फिल्म ‘चमकीला’ में कितना अच्छा काम किया है। साथ ही एक्टर को सजेस्ट करतीं कि वो उनके साथ किसी फिल्म में काम करें।
इसके अलावा अगर इरफान इस फिल्म का गाना ‘विदा करो..’ सुनते तो वो आकर उनसे कहते- ‘अरे यार सुतापा क्या लिखा है इरशाद ने.. उफ्फ खतरनाक.. तुमने सुना है विदा करो…’

सुतापा ने अपनी इस पोस्ट में एक्टर दिलजीत दोसांझ और फहाद फासिल की भी तारीफ की।
इरफान कहते- मुझे फहाद के साथ काम करना है
सुतापा ने आगे लिखा, ‘इसके बाद इरफान अपने मैनेजर के साथ बैठते और उनसे बोलते कि मुझे एक मलयाली फिल्म करनी है। मैं फहाद फासिल के साथ काम करना चाहता हूं।
वो कहते कि अगर बॉलीवुड अपने तरीके नहीं बदल रहा है तो मैं एक मलयाली फिल्में करूंगा। बस मैं और इरफान आज के वक्त में यही सब बातें करते।’

इरफान की आखिरी फिल्म 2020 में रिलीज हुई ‘अंग्रेजी मीडियम’ थी।
बताते चलें कि 29 अप्रैल 2020 को इरफान खान का न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर के चलते निधन हो गया था। सुतापा अक्सर उनसे जुड़ी पोस्ट शेयर कर उन्हें याद करती हैं।
हाल ही में इरफान की चौथी पुण्यतिथि पर उनके बेटे बाबिल ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर की थी।