सीसामऊ सीट से विधायक रहे सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पत्नी नसीम सोलंकी ने जहां हाईकोर्ट में सजा पर स्टे की अपील दाखिल की है। वहीं प्रदेश सरकार ने 7 साल की सजा को उम्रकैद में तब्दील करने के लिए हाईकोर्ट में अपील दाखिल दा
.
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने मामले में प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था। अब प्रदेश सरकार की अपील के साथ इरफान सोलंकी से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई न्यायमूर्ति राजीव गुप्ता और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह (प्रथम) की खंडपीठ के समक्ष होगी।
कोर्ट ने इरफान को आगजनी मामले में 7 साल की सजा सुनाई है।
महिला ने दर्ज कराया था आगजनी का मुकदमा
डिफेंस कॉलोनी निवासी नजीर फातिमा की झोपड़ी में आग लगाने के मामले में 8 नवंबर 2022 को पूर्व सपा विधायक इरफान सोलंकी, उसके भाई रिजवान, इजराइल आटेवाला, मो. शरीफ, शौकत अली, अनूप यादव, महबूब आलम, शमशुद्दीन उर्फ चच्चा, एजाजुद्दीन उर्फ सबलू, मो. एजाज, मुरसलीन भोलू, शकील चिकना के खिलाफ जाजमऊ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
3 जून को कोर्ट ने फैसला किया था सुरक्षित
मामले में इरफान सोलंकी, रिजवान, इजराइल आटेवाला, मो. शरीफ व शौकत अली के खिलाफ एमपीएमएलए सेशन कोर्ट में एक मार्च को ट्रायल पूरा हो चुका था। बीते 3 जून को न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी ने मामले में फैसला सुनाते हुए इरफान समेत पांचों आरोपियों को आईपीसी की धारा 147, 323,436, 427 व 506 में दोषी करार दिया था।
विधायक को हुई है 7 साल की सजा
7 जून को कोर्ट ने इरफान, रिजवान समेत पांचों दोषियों को सात-सात साल की सजा सुनाई थी। इरफान महाराजगंज जेल में सजा काट रहे हैं। फैसले के खिलाफ इरफान सोलंकी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से जवाब मांगा था।
24 सितंबर को होगी सुनवाई
डीजीसी दिलीप अवस्थी ने बताया कि हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार की ओर से इरफान सोलंकी को सात साल की सजा उम्रकैद में तब्दील करने की अपील दाखिल की गई है। दोनों पत्रावलियों को समायोजित कर अगली सुनवाई की तिथि 24 सितंबर निर्धारित की गई है।