अस्पताल में इलाजरत आईआरसीटीसी कर्मचारी।
धनबाद स्टेशन पर सोमवार की रात आईआरसीटीसी के कर्मचारियों पर हमला किया गया। कर्मचारी गैर मान्यता प्राप्त पानी की बोतल जब्त करने गए थे और इसी दौरान पानी माफिया सिंडिकेट ने हमला कर दिया। 8-10 लोगों ने घेर कर आईआरसीटीसी के एरिया ऑफिसर राकेश कुमार और अफताब
.
राकेश और अफताब के सिर पर गंभीर चोट आई और दोनों ही लहूलुहान होकर गिर गए। घटना को लेकर अफरातफरी मच गई और हमलावर फरार हो गए। घायलों को देर रात आरपीएफ ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया।
गंगा सतलज एक्सप्रेस में मिली कई पेटियां
आईआरसीटीसी के कर्मचारियों ने बताया कि गंगा-सतलज एक्सप्रेस में ज्यादा कीमत लेने और गैर मान्यता प्राप्त पानी की बोतलों की सप्लाई को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। सोमवार को आधा दर्जन शिकायत मिलने के बाद एरिया ऑफिसर, अफताब ट्रेन में जांच करने पहुंचे। गंगा सतलज एक्सप्रेस की जांच के दौरान गैर मान्यता प्राप्त पानी की बोतलों की कई पेटियां पकड़ी गई।
ट्रेन खुलते ही अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
एरिया ऑफिसर ने पेटियों को नीचे उतार दिया। इस बीच रात 9:50 पर ट्रेन खुल गई। ट्रेन खुलते ही अचानक कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
मनईटांड के रिंकु सिंह और रिशु सिंह पर आरोप
इस मारपीट में आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मनईटांड के रिंकु सिंह और रिशु सिंह समेत अन्य लोगों हमला किया है। घटना के बाद देर रात आरपीएफ इंस्पेक्ट पंकज कुमार भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे और मामले की जानकारी ली। आईआरसीटीसी कर्मचारियों ने बताया कि घटना की शिकायत राजकीय रेल थाना में कर दी गई है।
मीडिया और रेल थाना प्रभारी से पता चला है कि आईआरसीटीसी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई है। चेकिंग टीम ट्रेन में गई थी, उसके साथ मारपीट हुई है। चेकिंग दल वाले शायद जख्मी हैं। पुलिस द्वारा एडमिट कराया गया है। जल्द कार्रवाई की जाएगी। -जय गोविंद प्रसाद गुप्ता, रेल डीएसपी।