मुंबई28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO 24 जुलाई को नया स्मार्टफोन iQOO Z10R स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने फोन के कई महत्वपूर्ण फिचर्स भी शेयर कर दिए हैं।
आईक्यूओ ने कंफर्म किया है कि Z10R स्मार्टफोन में 32MP 4K सेल्फी कैमरा, क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 5700mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले सेगमेंट में यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है।
कंपनी ने इसके अलावा अन्य कोई जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि कई रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन की लगभग सभी जानकारी सामने आ चुकी है। भारत में इसकी कीमत ₹18,990 से ₹20,000 रुपए हो सकती है।

यहां डिटेल में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…
- डिस्प्ले: iQOO Z10R स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.77 इंच का फुल-HD+ क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1080×2392 पिक्सल और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिल सकता है।
- प्रोसेसर और OS: स्मार्टफोन में फंक्शनिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 SoC ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मिल सकती है जो, एंड्रवायड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करता है।
- रैम और स्टोरेज: कंपनी इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वैरिएंट में उतार सकती है। जिसमें 8GB और 12GB रैम के साथ 128GB और 256GB स्टोरेज का कॉम्बिनेशन मिल सकता है। रैम एक्सटेंशन फीचर के साथ अतिरिक्त वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिल सकता है।
- रियर कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 50MPअल्ट्रा-वाइड सेंसर मिल सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP सेल्फी कैमरा मिलेगा।
- बैटरी और चार्जिंग: पावर के लिए स्मार्टफोन में 5700mAh की बैटरी मिलेगी। इसे चार्ज करने के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। दावा है कि स्मार्टफोन को 50% चार्ज करने में 33 मिनट का समय लगेगा।