iQOO Neo 10 Price 2025; Smartphone Specifications & Features Explained | आईक्यू का गेमिंग स्मार्टफोन नियो 10 लॉन्च: AI फीचर्स के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर, शुरुआती कीमत ₹31,999


नई दिल्ली5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गेमिंग फोन बनाने वाली टेक कंपनी आईक्यू ने आज (26 मई) भारतीय बाजार में अपना नया पावरफुल स्मार्टफोन आईक्यू नियो 10 लॉन्च कर दिया है। ये 16GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर से लैस है। यह एक गेमिंग फोन है, जिमसे आप 144FPS पर गेमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, फोन में कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

आइकू नियो 10 को भारत में 4 वैरिएंट्स में पेश किया गया है। इसकी कीमत 31,999 रुपए से शुरू होकर 40,999 रुपए तक जाती है। 3 जून से इसकी सेल कंपनी की वेबसाइट और अमेजन पर शुरू होगी। शुरुआती सेल में कंपनी सभी वैरिएंट्स पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

आईक्यू नियो 10: डिजाइन, बटन और पोर्ट्स आईक्यू नियो 10 पॉलीकार्बोनेट बॉडी पर बना है, जो सिर्फ 8.09mm पतला है। वहीं, इस 5G फोन का वजन 206 ग्राम है। मोबाइल IP65 सर्टिफाइड है। यानी इसे हल्की-फुल्की बारिश में इस्तेमाल करने पर कुछ नहीं होगा। हालांकि 30 हजार रुपए के बजट में आजकल IP68 और IP69 रेटिंग फोन बाजार में अवेलेबल हैं।

फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल पिल-शेप में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें LED फ्लैश लाइट के साथ दो कैमरा लैंस मिलेंगे। यह डिजाइन आईक्यू नियो 9 से थोड़ा बदला हुआ है, जो ज्यादा मॉडर्न और स्लीक लुक देता है। फोन दो कलर ऑप्शन- इन्फर्नो लाल और टाइटेनियम क्रोम के साथ आएगा। फोन 162.92mm लंबा और 75.40mm चौड़ा है।

फ्रंट में 1.5mm पतले और पेरलल बेजल्स हैं, जो इंडस्ट्री में सबसे पतले माने जाते हैं। ऊपर सेंटर में पंच-होल कटआउट सेल्फी कैमरे दिया गया है। नीचे की ओर अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो फास्ट और सिक्योर अनलॉकिंग देता है।

बटन और पोर्ट्स की बात करें तो फोन के साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। नीचे की ओर USB टाइप-C 2.0 पोर्ट के साथ सिम ट्रे दिया गया है। यहां डुअल नैनो-सिम लगा सकते हैं, लेकिन यहां 3.5mm जैक नहीं दिया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *