बिलासपुर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के PSO संजीव कुमार।
हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) संजीव कुमार को उनकी असाधारण बहादुरी के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। होली के दिन बिलासपुर में हुए गोलीकांड के दौरान उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए पूर्व विधायक बंबर
.
हिमाचल प्रदेश IPS एसोसिएशन ने PSO की वीरता की सराहना करते हुए 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। पुलिस विभाग ने उनके नाम की अनुशंसा पुलिस वीरता पदक (पीएमजी) के लिए की है।
आरक्षी संजीव कुमार की समयोचित और निर्णायक कार्रवाई ने बड़ी जनहानि को टाला है। उनकी इस बहादुरी को देखते हुए पुलिस विभाग उनके नाम की औपचारिक अनुशंसा गृह मंत्रालय को भेजेगा।

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के आवास पर फायरिंग करते हुए शूटर
पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी आदेशों में कहा गया कि संजीव कुमार ने कर्तव्यनिष्ठा और पेशेवर उत्कृष्टता का परिचय दिया है। वीरता पदक की अनुशंसा पर आगामी दिनों में आगे की जानकारी साझा की जाएगी।
होली वाले दिन गोलीकांड में लगी दो गोली
बता दें कि होली के दिन बिलासपुर में गोलीकांड हुआ था। दो शूटरों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर उनकी पत्नी को मिले सरकारी आवास पर 24 राउंड फायर किए। जिसमें पूर्व विधायक बंबर ठाकुर को एक गोली और उनके PSO संजीव कुमार को दो गोली लगी।

एम्स बिलासपुर में भर्ती PSO संजीव कुमार का हाल जानने पहुंचे बंबर ठाकुर
PSO का कुशल क्षेत्र जानने मुकेश अग्निहोत्री एम्स पहुंचे
घायल संजीव कई दिनों से एम्स बिलासपुर में उपचाराधीन है। इस घटना पर प्रदेश में सियासत भी खूब हुई। विधानसभा में जमकर पक्ष विपक्ष में टकराव हुआ। इसी दौरान भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने पुलिस कर्मचारी का मसला सदन में उठाया। उन्होंने कहा, बंबर से मिलने सभी नेता आईजीएमसी पहुंचे। मगर पीएसओ संजीव कुमार का किसी ने हाल नहीं जाना।
इसके बाद डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री खुद बिलासपुर पहुंचे और उन्होंने संजीव कुमार का हाल जाना। अब विभाग ने उन्हें प्रशस्ति पत्र जारी कर दिया है।

जारी किया गया पत्र।