IPL LSG Squad 2025; Mayank Yadav Injury Update | LSG Vs RR | राजस्थान के खिलाफ खेल सकते हैं LSG के पेसर मयंक: चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़े; पिछले IPL में चोटिल हुए थे

3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तेज गेंदबाज मयंक यादव मंगलवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में शामिल हो गए। मयंक लंबे समय से रिहैबिलिटेशन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CEO) में थे। वे लखनऊ के फिजियो से हरी झंडी मिलने के बाद शनिवार को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं।

मयंक ने अपना आखिरी मैच 2024 अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में खेला था। उसके बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं।

BCCI की मेडिकल टीम ने फिट घोषित किया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CEO) बेंगलुरु में BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें IPL खेलने के लिए फिट घोषित कर दिया है। हालांकि, लखनऊ के हेड फिजियो आशीष कौशिक उनकी जांच करेंगे और उनसे हरी झंडी मिलने पर ही वह राजस्थान के खिलाफ खेल पाएंगे। मयंक को रिहैबिलिटेशन के दौरान प्रैक्टिस सेशन में पैर की अंगुली में चोट लग गई थी।

पिछले साल सिर्फ चार मैच ही खेल सके मयंक मयंक यादव पिछले IPL में चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह केवल 3 ही घरेलू और इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वे मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान रहे हैं।

मयंक ने डेब्यू मैच में ही सबसे तेज गेंद फेंकी मयंक ने पिछले सीजन IPL डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। वे डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच बनने वाले पहले पेसर बने। 155.8 किलोमीटर प्रति घंटा (KMPH) की रफ्तार की गेंद से उनका नाम चर्चा में आया।

उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद 155.8 KMPH की रफ्तार से फेंकी। उन्होंने अपनी 24 में से 6 गेंदें 150 KMPH की रफ्तार से ऊपर की फेंकी। उनकी सभी 24 गेंदों की स्पीड 140 KMPH से ऊपर रही।

____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

2028 ओलिंपिक:पोमोना फेयरग्राउंड में अस्थाई वेन्यू पर खेला जाएगा क्रिकेट:128 साल बाद वापसी; 1900 ओलिंपिक में पहली बार खेला गया था

2028 लॉज एंजिल्स में आयोजित ओलिंपिक गेम्स में क्रिकेट का आयोजन दक्षिणी कैलिफोर्निया के पोमोना में फेयर ग्राउंड में खेला जाएगा। इसके लिए यहां पर अस्थायी तौर पर क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा। मंगलवार को आयोजन समिति ने इसकी घोषणा की। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *