पंजाब में IPL के फाइन मैच के दौरान तैनात की गई पुलिस।
IPL के 18वें सीजन का फाइनल मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। फाइनल में पंजाब किंग्स की टीम के खेलने से प्रदेश लोगों में उत्साह नजर आ
.
पंजाब के शहरों में कई मार्केट में बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। मैच के दौरान किसी तरह का माहौल न बिगड़े ऐसे में पुलिस की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मोहाली की परिया मार्केट में स्क्रीन पर मैच देखते लोग।

मोहाली की परिया मार्केट में तैनात पुलिस के जवान।
मोहाली में जहां अर्शदीप प्रैक्टिस करता था, वहां भी सभी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। उनका कहना है कि पंजाब की टीम ही जीतेगी। अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने कहा कि श्रेयस अय्यर बैटिंग और अर्शदीप बॉलिंग में आज के मैच में धमाल करेंगे। कोच ने कहा 11 साल बाद पंजाब फाइनल में पहुंचा है और अब तो जीत कर ही लौटेगा।

अर्शदीप को टॉस करते हुए कोच जसवंत।
कोच बोले- मैच के बारे में बताता है अर्शदीप
उन्होंने बताया कि उनके पास अर्शदीप का मैसेज आता है और वह मैच के बारे में बताता है। अगर किसी मैच में अर्शदीप से कोई गलती होती है तो वे उसे डांट भी देते हैं और उसकी गलती बताते हैं और फिर वह गलती न दोहराए, यह भी समझाते हैं। इस दौरान मोहाली पीसीए एकेडमी में बच्चों को कोच प्रैक्टिस करवा रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी भी बच्चे काफी मेहनत करते हैं और वे देश के लिए खेलना चाहते हैं।

कोच जसवंत राय किक्रेट की ट्रेनिंग देते हुए।
फ्लाइट का किराया 4 गुना बढ़ाया
अहमदाबाद में मैच से पहले बारिश हुई, हालांकि स्टेडियम के आसपास धूप है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ दिख रही है। फाइनल को देखते हुए हवाई किराए में भी चार गुना तक बढ़ोतरी हो गई है। दोपहर की दो सीधी या कनेक्टिंग उड़ानों में उपलब्ध सीटों के लिए आम दिनों के मुकाबले चार गुना ज्यादा किराया देना पड़ रहा है।