स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इस सीजन का तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के पहले 3 मैचों में व्यूअरशिप रिकॉर्ड टूट गए हैं। BARC के आंकड़ों के अनुसार, टेलीविजन पर IPL 2025 के ओपनिंग वीकेंड ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर पहले 3 मैच 25.3 करोड़ की व्यूअरशिप आई है। ओपनिंग वीकेंड में इतनी व्यूअरशिप पहली बार आई है। 2,770 करोड़ मिनट का वॉच टाइम रहा है। जो पिछले साल की तुलना में 22% ज्यादा है।
जियोहॉटस्टार पर पहले 3 मैचों में 137 करोड़ व्यूज आए जियोहॉटस्टार पर इन 3 मैचों में 137 करोड़ व्यूज आए हैं। डिजिटल प्लेटफार्म पर ओपनिंग वीकेंड में इतनी व्यूअरशिप पहली बार आई है। यह पिछले सीजन की तुलना में 40% ज्यादा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन मैचों का वॉच टाइम 2,186 करोड़ मिनट है।
इन 3 मैचों का डिजिटल और टीवी प्लेटफार्मों पर 5 हजार करोड़ मिनट का वॉच टाइम रहा। वॉच टाइम पिछले सीजन के ओपनिंग वीकेंड से 33% ज्यादा का है।

सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इसमें बेंगलुरु को 7 विकेट से जीत मिली थी।
IPL 2025- 12 भाषाओं में टेलीविजन व डिजिटल स्ट्रीमिंग हो रही IPL 2025 में सभी मैच 25 से अधिक फीड्स और 12 भाषाओं में टेलीविजन व डिजिटल स्ट्रीमिंग पर उपलब्ध हैं। इस सीजन में 170 से अधिक एक्सपर्ट्स IPL की जानकारी दे रहे हैं। जिसमें IPL चैंपियंस, वर्ल्ड कप विजेता और दिग्गज क्रिकेटर्स शामिल हैं।
टीवी पर इंग्लिश के अलावा, हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कवरेज उपलब्ध होगी। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 12 भाषाओं (इंग्लिश, हिंदी, मराठी, हरियाणवी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, गुजराती और पंजाबी) में लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है।
ओपनिंग सप्ताह में 3 मैच खेले गए सीजन का पहला मैच 22 मार्च (शनिवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इसमें बेंगलुरु ने कोलकाता को 7 विकेट से हराया था। 23 मार्च (रविवार) को सीजन का पहला डबल हेडर खेला गया। दिन के पहले मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को हराया। दूसरे मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया।
जियोहॉटस्टार के भुगतान करने वाले यूजर्स की संख्या 10 करोड़ के पार हुई जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार के मर्जर से बने जियोहॉटस्टार ने 10 करोड़ भुगतान करने वाले यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। पिछले साल रिलायंस इंडस्ट्रीज और डिज्नी ने अपने मीडिया कारोबार को मिलाकर संयुक्त उद्यम बनाया था। इसके तहत डिज्नी ने भारत में अपनी स्ट्रीमिंग सेवाएं रिलायंस को बेच दी।
जियो स्टार ने नया प्लेटफॉर्म ‘जियो हॉटस्टार’ बनाया जियो स्टार ने पिछले महीने एक नया OTT प्लेटफॉर्म ‘जियोहॉटस्टार’ लॉन्च किया था। यह प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के मर्जर से बना है। अब यूजर्स को जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार दोनों ही प्लेटफॉर्म के कंटेंट एक ही जगह पर देखने को मिल रहे हैं।
—————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL में आज धोनी बनाम कोहली:चेपॉक की स्पिन फ्रेंडली पिच पर CSK-RCB के बीच मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना होगा। मैच चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया था। पढ़ें पूरी खबर…