4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला आज नाइट राइडर्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। ट्रैविस हेड को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उप कप्तान चुन सकते हैं। विकेटकीपर विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन, हेनरिक क्लासन और ईशान किशन को चुन सकते हैं।
- संजू सैमसन इस साल इंग्लैंड के खिलाफ खेले 5 टी-20 मैचों की सीरीज में 118.60 की स्ट्राइक से बल्लेबाजी की और 51 रन बनाएं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैच मैचों में 153.47 की स्ट्राइक से 531 रन बनाएं।
- हेनरिक क्लासन पिछले महीने संपन्न SA20 के खेले 10 मैचों में 134.69 की स्ट्राइक से 198 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैचों में 174.07 की स्ट्राइक से 479 रन बनाए हैं।
- ईशान किशन पिछले साल के आखिरी महीने में संपन्न सैयद मुश्ताक अली के खेले 6 मैचों में 167.70 की स्ट्राइक से 161 रन बनाए हैं। वहीं पिछले साल IPL के खेले 14 मैचों में 148.84 की स्ट्राइक से 320 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
बैटर्स बल्लेबाज के तौर पर ट्रैविस हेड और यशस्वी जायसवाल को शामिल कर सकते हैं।
- ट्रैविस हेड हाल ही में संपन्न चैंपियंस ट्रॉफी के खेले 3 मैचों में 133.33 की स्ट्राइक से 104 रन बनाए हैं। वहीं IPL के खेले 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक से 567 रन बनाए थे। जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल है।
- यशस्वी जायसवाल पिछले साल ले 8 टी-20 इंटरनेशनल में 172.35 की स्ट्राइक से 293 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। वहीं पिछले साल खेले 16 IPL मैचों में 155.91 की स्ट्राइक से 435 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।

ऑलराउंडर्स के तौर पर वानिंदु हसरंगा,अभिषेक शर्मा और नीतीश रेड्डी को शामिल कर सकते हैं।
- वानिंदु हसरंगा हाल ही में संपन्न इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट लीग के खेले 9 मैचों में 5.88 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं। वहीं 2023 में खेले 8 IPL मैचों में 8.90 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए हैं।
- अभिषेक शर्मा पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में अभिषेक टॉप रन स्कोरर थे। उन्होंने 5 मैचों में 219.68 की स्ट्राइक से 279 रन बनाए। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं पिछले साल IPL के खेले 16 मैच में 204.22 की स्ट्राइक से 484 रन बनाए।
- नीतीश रेड्डी इस साल के शुरुआत में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश इंडिया के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 298 रन बनाए साथ ही 5 विकेट भी लिए। वहीं पिछले साल IPL के खेले 13 मैचों में 303 रन बनाए।

बॉलर्स बॉलर के तौर पर मोहम्मद शमी, पैट कमिंस और जोफ्रा आर्चर को चुन सकते हैं।
- मोहम्मद शमी हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद शमी ने 5 मैचों में 5.68 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट लिए हैं। वहीं IPL में अब तक खेले 110 मैचों में 8.44 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 127 विकेट लिए हैं।
- पैट कमिंस इस साल के शुरुआत में संपन्न हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमिंस दूसरे टॉप विकेट टेकर थे। उन्होंने 5 मैचों में 3.19 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट लिए थे। वहीं IPL के खेले 37 मैचों में 38 विकेट लिए हैं।
- जोफ्रा आर्चर हाल ही में संपन्न हुए चैंपियंस ट्रॉफी में जोफ्रा आर्चर ने 3 मैचों में 6.93 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए हैं। वहीं IPL में अब तक खेले 35 मैचों में 7.13 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 46 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुनें?
ट्रैविस हेड को कप्तान और यशस्वी जायसवाल को उप कप्तान चुन सकते हैं।
