स्पोर्ट्स डेस्क27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। इसी के साथ टीम ने तीसरा IPL खिताब अपने नाम किया। PHOTOS में IPL 2024 के यादगार पल…

IPL 2024 के पहले मैच में RCB के विराट कोहली और एमएस धोनी पहले पिच पर गले मिले और फिर मैच के बाद बातचीत की।

मैच के दौरान एक यंग फैन विराट कोहली से मिलने के लिए सिक्योरिटी को चकमा देकर पिच पर आ गया। उसने विराट के पैर छूए और फिर गले मिला।

मैच से पहले पूर्व MI कप्तान रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर से एक स्पेशल जर्सी मिली। रोहित मुंबई इंडियंस के लिए अपना 200वां मैच खेल रहे थे, इसीलिए तेंदुलकर ने उन्हें जर्सी गिफ्ट की।

विराट कोहली और KKR के मेंटर गौतम गंभीर बीच मैच में गले मिलते नजर आए। यह RCB की बैटिंग के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान हुआ। दोनों ने मैच खत्म होने के बाद एक-दूसरे से हाथ मिलाया और फिर से गले भी मिले।

स्टेडियम में जब कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह वॉर्म-अप कर रहे रोहित के पास जाकर रुके तो रोहित उनसे हाथ मिलाने के बाद उन्हें गोद में उठा लिया।

राजस्थान रॉयल्स की टीम पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी। यह पिंक इनिशिएटिव के तहत किया गया।

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान में एक युवा फैन RCB की जर्सी पहनकर घुस गया। वह मैदान में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के गले मिला और उनसे हाथ भी मिलाया।

मैच देखने के लिए मुंबई भर से करीब 18 हजार बच्चे वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। रिलायंस फाउंडेशन और मुंबई इंडियंस की पहल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स फॉर ऑल (ESA) के माध्यम से बच्चों को ये मौका मिला।

जसप्रीत बुमराह ने पृथ्वी शॉ को तीखी यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया।

RCB के पेसर रीस टॉप्ली ने अपने बाएं हाथ से बेहतरीन फ्लाइंग कैच पकड़ा।

बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे RCB के विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या के लिए तालियां बजवाईं। कोहली मैच के दौरान दर्शकों से बातें करते हुए भी नजर आए। इस दौरान दर्शकों के सामने कोहली ने अपने कान पकड़े।

लखनऊ सुपर जायंट्स मरून-ग्रीन कॉम्बिनेशन की जर्सी पहनी। जर्सी का रंग लिजेंडरी फुटबॉल क्लब मोहन बागान की मरून और हरे रंग की जर्सी से प्रेरित है।

एमएस धोनी ने पवेलियन लौटने के दौरान सीढ़ियों पर गिरी बॉल फैन को दे दी। 4 बॉल में 20 रन की पारी खेलने के बाद जब पवेलियन वापस जा रहे थे, तो उन्होंने मैच बॉल स्टैंड में मौजूद एक छोटी लड़की को गिफ्ट के तौर पर दे दी।

मुकाबले में बेंगलुरु की टीम हरी जर्सी पहनकर खेलने उतरी। टीम के खिलाड़ियों ने स्वच्छता और हरा-भरा वातावरण बनाए रखने का संदेश दिया।

मैच के दौरान पिच के पास पतंग गिरने से मैच रुक गया। रोहित शर्मा ने पतंग उठाकर ऋषभ पंत को दी। पंत उसे उड़ाने की कोशिश करने लगे।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एमएस धोनी से मिलने के लिए कूद गया। फैन ने जमीन पर गिरकर धोनी के पैर छूए और उनके गले भी मिला।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने चेपॉक स्टेडियम में लीग का आखिरी मैच खेलेने के बाद लैप ऑफ ऑनर किया और पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया। टीम ने मैच देखने आए दर्शकों को धन्यवाद दिया।

बारिश के कारण कोलकाता और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला नहीं हो सका।

क्वालिफायर-1 के मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने ट्रैविस हेड को बोल्ड कर दिया।

राहुल त्रिपाठी ने 55 रन की पारी खेली। आउट होने के बाद त्रिपाठी पवेलियन की सीढ़ियों पर बैठकर रोने लगे।

एलिमिनेटर में RCB की हार के बाद कप्तान विराट कोहली।

राजस्थान रॉयल्स के बैटर रोवमन पॉवेल ने सिक्स लगाकर टीम को मैच जिताया था।

कोहली ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया। कार्तिक के IPL करियर का अंत हार के साथ हुआ।

फाइनल से पहले KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर और SRH के कप्तान पैट कमिंस ने चेन्नई के बीच पर ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया।

वेंकटेश अय्यर ने विनिंग शॉट खेला। शॉट खेलने के बाद का विनिंग मोमेंट।