IPL 2024 srh vs rcb match moments virat kohli rajat patidar | रजत ने बैक-टु-बैक 4 सिक्स लगाए: कर्ण ने रेड्डी को बोल्ड किया, कोहली ने लगाया स्ट्रेट सिक्स; मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL-2024 के 41वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रन से हराया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन ही बना सकी।

RCB से विराट कोहली (51 रन) और रजत पाटीदार (50 रन) ने फिफ्टी जमाई। कोहली ने खूबसूरत स्ट्रेट सिक्स लगाया। वहीं, पाटीदार ने मारकंडे के ओवर में लगातार 4 सिक्स जमाए। कर्ण शर्मा ने नीतीश रेड्डी को बोल्ड किया। मैच मोमेंट्स…

1. पाटीदार ने बैक-टु-बैक 4 सिक्स लगाए
रजत पाटीदार ने 20 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। इसी बीच उन्होंने 11वें ओवर में स्पिनर मयंक मारकंडे के खिलाफ लगातार चार छक्के जड़े।

ओवर का पहला सिक्स दूसरी बॉल पर पाटीदार ने लॉन्ग-ऑफ पर लगाया जो कि 86 मीटर का रहा। अगली गेंद पर दूसरा सिक्स पाटीदार ने फिर लॉन्ग ऑफ पर लगाया। चौथी बॉल पर मारकंडे ने गुगली फेंकी, जिसे पाटीदार ने डीप मिडविकेट की ओर बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया। वहीं, चौथा सिक्स डीप एक्स्ट्रा कवर पर लगा।

पाटीदार ने 50 रन की पारी में कुल 5 सिक्स लगाए।

पाटीदार ने 50 रन की पारी में कुल 5 सिक्स लगाए।

2. मारकंडे ने विल जैक्स को बोल्ड किया
इंग्लिश बैटर विल जैक्स इस IPL सीजन में एक बार फिर प्रभावित करने में नाकाम रहे। मयंक मारकंडे ने उन्हें बोल्ड कर दिया। यह घटना RCB की पारी के सातवें ओवर के दौरान घटी, SRH के कप्तान पैट कमिंस ने मारकंडे को गेंदबाजी के लिए लाने का फैसला किया।

युवा लेग स्पिनर ने अपने ओवर की सकारात्मक शुरुआत की और अपनी पहली पांच गेंदों पर केवल चार रन दिए। छठी डिलीवरी पर, मारकंडे ने एक फ्लाइटेड डिलीवरी फेंकी, जिससे जैक्स को एक बड़ा शॉट खेलने का लालच मिला। बल्लेबाज जाल में फंस गए और गेंद स्टंप्स को लग गई।

मयंक मारकंडे ने इस सीजन 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।

मयंक मारकंडे ने इस सीजन 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।

3. कर्ण शर्मा ने रेड्डी को बोल्ड किया
SRH के युवा बल्लेबाज नीतीश रेड्डी को कर्ण शर्मा ने बोल्ड कर दिया। रेड्डी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, कर्ण के ओवर से पहले वे एक सिक्स भी लगा चुके थे। 8वें ओवर में कर्ण आए, उन्होंने लेग ब्रेक गेंद फेंकी। रेड्डी रिवर्स स्वीप के लिए गए और बॉल को समझने में नाकाम रहे। बॉल सीधे ऑफ स्टंप पर जा लगी और रेड्डी बोल्ड हो गए।

कर्ण शर्मा ने मैच में 2 विकेट लिए।

कर्ण शर्मा ने मैच में 2 विकेट लिए।

4. कोहली ने ऑन-ड्राइव शॉट खेल सिक्स लगाया
विराट कोहली ने ऑन-ड्राइव पर सिक्स लगाया। छठे ओवर में टी नटराजन गेंदबाजी करने आए। ओवर की तीसरी बॉल पर नटराजन ने गुड लेंथ गेंद फेंकी। इस पर कोहली आगे बढ़े और लॉफ्टेड ड्राइव शॉट खेला, जो सामने की ओर सिक्स के लिए बाउंड्री पार चली गई।

कोहली ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया।

कोहली ने सीजन का तीसरा अर्धशतक जमाया।

5. थ्रो लेते समय स्टंप्स में जा भिड़े रावत
RCB के विकेटकीपर अनुज रावत थ्रो लेते समय स्टंप्स में जा भिड़े। 16वें ओवर के दौरान शाहबाज अहमद ने कैमरून ग्रीन की गेंद का सामना करते हुए बॉल को डीप पॉइंट की ओर भेजा, जहां विराट कोहली फील्डिंग कर रहे थे। कोहली ने बॉल कलेक्ट कर उसे स्टंप के पीछे रावत की ओर फेंक दिया। रावत गेंद को पकड़ने की कोशिश करते समय फिसल गए,और स्टंप्स में जा भिड़े।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *