स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

IPL 2024 के 41वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। मैच हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच की फैंटेसी टीम
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन और दिनेश कार्तिक को शामिल कर सकते हैं।
- हेनरिक क्लासन सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले पांच 7 मैचों 198.51 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाए। वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
- दिनेश कार्तिक ने इस सीजन में खेले 8 मैचों में 196.09 की स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं। मुंबई के खिलाफ मैच में उन्होंने नाबाद 83 रन बनाए थे। वे अब दो अर्धशतक जमा चुके हैं। विराट कोहली के बाद बेंगलुरु के दूसरे टॉप स्कोरर हैं।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस ,ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा को शामिल कर सकते हैं।
- विराट कोहली IPLके इस सीजन में टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 150.39 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। इनमें दो हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी भी शामिल है।
- फाफ डु प्लेसिस 8 मैचों में 152.22 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं। दो हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
- ट्रैविस हेड इस सीजन 6 मैचों में 216.00 की स्ट्राइक रेट से 324 रन बनाए हैं। एक शतक और दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वहीं IPL में अब तक खेले 16 मैचों में 177.52 की स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं।
- अभिषेक शर्मा SRH के तीसरे टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 7 मैचों में 257 रन बनाए हैं। वह एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। पिछले सीजन में 11 मैचों में 143.95 की स्ट्राइक रेट से बनाए और 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर के तौर पर टीम में एडेन मार्करम एडेन मार्करम, कैमरन ग्रीन और विल जैक्स को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- ऐडन मार्करम 7 मैचों में 135.59 की स्ट्राइक रेट से 160 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। पिछले सीजन 13 मैचों में 125.89 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए।
- कैमरन ग्रीन इस सीजन 9.23 की इकोनॉमी रेट से 6 मैचों में 4 विकेट ले चुके हैं। साथ ही 110.45 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
- विल जैक्स का IPL में पहला सीजन है। अब तक तीन मैचों में 166.67 की स्ट्राइक रेट से 70 बनाए हैं। वहीं 11.20 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट भी लिया है।

गेंदबाज
गेंदबाज के तौर पर पैट कमिंस और टी नटराजन को शामिल कर सकते हैं।
- पैट कमिंस SRH के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। टीम के कप्तान ने अब तक खेले 7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं। IPL में अब तक खेले 49 मैचों में 8.46 की इकोनॉमी रेट से 54 विकेट ले चुके हैं।
- टी नटराजन ने अब तक खेले 5 मैचों में 8.50 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं। वह सनराइजर्स के टॉप विकेट टेकर हैं। वहीं पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में 9.11 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए।

कप्तान किसे चुनें?
IPL के टॉप स्कोरर विराट कोहली को कप्तान चुन सकते हैं। वहीं SRH के टॉप स्कोरर ट्रैविस हेड को उप कप्तान चुन सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।