IPL 2024 RR vs SRH IPL Match Records Update | Bhuvneshwar | एक रन से हारी राजस्थान रॉयल्स: SRH की सबसे छोटी जीत, 5वां 200+ स्कोर बनाया, रेड्डी ने लगाए 8 छक्के; टॉप रिकॉर्ड्स

हैदराबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हरा दिया। यह हैदराबाद की टूर्नामेंट इतिहास में सबसे छोटी जीत रही। टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 201 रन बनाए, यह उनका सीजन में 5वां 200 से ज्यादा रन का स्कोर रहा।

RR vs SRH मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. रेड्डी ने लगाए रिकॉर्ड 8 सिक्स
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नितिश कुमार रेड्डी ने पारी में 8 छक्के लगाए। इसी के साथ वह एक पारी में हैदराबाद से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बैटर में पहले नंबर पर पहुंचे। उनके साथ इस पोजिशन पर डेविड वॉर्नर, हेनरिक क्लासन, ट्रैविस हेड और मनीष पांडे भी हैं। सभी एक-एक बार पारी में 8 सिक्स लगा चुके हैं।

2. अनकैप्ड रेड्डी ने बनाया SRH बैटर का हाईएस्ट स्कोर
नितिश कुमार रेड्डी ने 42 बॉल पर 76 रन की पारी खेली। उन्होंने अब तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, इसी के साथ वह हैदराबाद के लिए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बने। उन्होंने राहुल त्रिपाठी के रिकॉर्ड की बराबरी की, जिन्होंने 2022 में 76 रन की पारी खेली थी।

3. हैदराबाद ने इस सीजन अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पावरप्ले के 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 37 रन ही बना सकी। यह इस सीजन उनका सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर रहा, इससे पहले मुल्लांपुर के मैदान पर टीम ने 40 रन बनाए थे। टीम पावरप्ले के 6 ओवरों में 125 रन का रिकॉर्ड स्कोर भी बना चुकी है।

4. हैदराबाद ने सीजन में 5वीं बार 200 प्लस का स्कोर बनाया
सनराइजर्स हैदराबाद ने 2024 के सीजन में 5वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। टीम एक सीजन में सबसे ज्यादा 200 रन बनाने वाली टीमों में दूसरे नंबर पर पहुंची। मुंबई ने पिछले सीजन 6 बार 200 से ज्यादा रन के स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया था।

5. चहल ने अपना सबसे महंगा स्पेल फेंका
राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में 62 रन दिए, यह किसी स्पिनर का दूसरा सबसे महंगा स्पेल रहा। इससे पहले मुजीब उर रहमान ने भी हैदराबाद के ही खिलाफ 66 रन दिए थे। यह चहल के IPL करियर का सबसे महंगा स्पेल रहा, इससे पहले इसी साल कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 54 रन दिए थे।

6. पावरप्ले के टॉप विकेट टेकर हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पावरप्ले में 2 विकेट लिए। इसी के साथ उनके IPL पावरप्ले में कुल 67 विकेट हो गए। वह टूर्नामेंट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

7. पहले ओवर में भूवी ने लिया 27वां विकेट
भुवनेश्वर कुमार ने अपने पावरप्ले के दोनों विकेट पहले ओवर में लिए। उन्होंने जोस बटलर और संजू सैमसन को पवेलियन भेजा। भूवी के अब मैच के पहले ओवर में 27 IPL विकेट हो गए हैं। वह टूर्नामेंट के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर्स में पहले नंबर पर पहुंचे। उनके साथ ट्रेंट बोल्ट के भी 27 ही विकेट हैं।

8. हैदराबाद को मिली अपनी सबसे छोटी जीत
हैदराबाद में SRH ने 20 ओवर में 201 रन बनाए, राजस्थान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। SRH को एक रन से जीत मिली, यह रन के अंतर से टीम की सबसे छोटी जीत रही। इससे पहले इसी साल टीम ने पंजाब को 2 रन से हराया था। दूसरी ओर राजस्थान की यह एक रन के अंतर से दूसरी हार रही।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *