IPL 2024 Rajasthan Royals vs Punjab Kings RR vs PBKS Fantasy-11 | RR vs PBKS फैंटेसी-11: हर्षल-युजवेंद्र अपनी टीम के टॉप विकेट टेकर; सैम करन को कप्तान चुन सकते हैं

12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 65वें मैच में आज राजस्थान रॉयल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। मैच राजस्थान के दूसरे होमग्राउंड गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच की फैंटेसी-इलेवन…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और जॉनी बेयरस्टो को ले सकते हैं।

  • संजू सैमसन इस सीजन राजस्थान टीम के टॉप स्कोरर हैं। वे 12 मैचों में 486 रन बना चुके हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
  • जॉनी बेयरस्टो बड़ी पारी खेल सकते हैं। 10 मैचों में उन्होंने 164.16 की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। वह एक शतक भी जमा चुके हैं।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और शशांक सिंह बेहतर विकल्प हैं।

  • रियान पराग राजस्थान के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 4 अर्धशतक के साथ कुल 483 रन बनाए हैं।
  • यशस्वी जायसवाल ने 12 मैचों में 344 रन बनाए हैं। एक शतक और एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
  • शशांक सिंह पंजाब के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन खेले 12 मैचों में उन्होंने 2 महत्वपूर्ण अर्धशतक जमाए हैं। 168.42 की स्ट्राइक रेट वह अभी तक 352 रन बना चुके हैं।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में सैम करन और आर अश्विन को चुना जा सकता है।

  • सैम करन बल्ले और गेंद दोनों से प्रदर्शन दिखा रहे हैं। इस सीजन उन्होंने 12 मैचों में 207 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट भी लिए हैं।
  • आर अश्विन इस सीजन खेले 11 मैचों में 58 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही 8.70 की इकोनॉमी से 7 विकेट भी ले चुके हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स में राहुल चाहर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट चुन सकते हैं।

  • राहुल चाहर ने इस सीजन 7 मैचों में 9.13 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट चटकाए हैं।
  • हर्षल पटेल ने 9.75 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट लिए हैं। वह पंजाब किंग्स के टॉप विकेट टेकर हैं।
  • युजवेंद्र चहल इस सीजन 12 मैचों में 15 विकेट ले चुके है। वे टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
  • ट्रेंट बोल्ट ने 12 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। वहीं, 8.38 की इकोनॉमी से ही रन दिए हैं।

कप्तान किसे चुने
सैम करन के ऑलराउंड प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें कप्तान चुनना सही रहेगा। वहीं संजू सैमसन को उप कप्तान बना सकते हैं ।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *