IPL 2024 Playoff Scenarios Explained; Reserve Day | Qualifier Eliminator Final | IPL के 70 मैच में 3 बारिश के चलते नहीं: अगर प्लेऑफ मुकाबलों में भी बारिश हुई तो, क्या रिजर्व डे रखा है…जानिए सारी कंडीशंस

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL-2024 का लीग राउंड समाप्त हो चुका है। सीजन का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण नो-रिजल्ट रहा। इस सीजन में बारिश की वजह से 3 मैच नहीं खेले जा सके।

अब प्लेऑफ स्टेज है। फैंस के मन में यही सवाल है कि प्लेऑफ में बारिश की वजह से मैच नहीं हुआ, तो क्या होगा? इसके जवाब से पहले जान लीजिए। इस स्टेज में कौन किसके खिलाफ और कहां खेलेगा।

ग्राफिक्स में प्लेऑफ मुकाबले और फाइनल

अब फैंस के सवालों के जवाब…

1. अगर प्लेऑफ मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया?
रूल के मुताबिक, अगर बारिश की वजह से मैच डिले होता है या सस्पेंड होता है, तो इसे पूरा करने के लिए एक्स्ट्रा 2 घंटे दिए जाएंगे। प्लेऑफ में 2 घंटे दिए जा रहे हैं, जबकि लीग मैच के दौरान यह समय 1 घंटे होता है यानी जिस दिन मैच हो रहा है, उसी दिन उसे पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

2. क्या प्लेऑफ मैचेज के लिए रिजर्व-डे रखा गया है?
अब तक IPL में रिजर्व-डे सिर्फ फाइनल के लिए रखा जाता था। इस बार सभी 4 प्लेऑफ मैचों के लिए रिजर्व-डे रखा गया है। बारिश की स्थिति में अगर एक्स्ट्रा 2 घंटे में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है, तो इसे रिजर्व-डे में खेला जाएगा। रिजर्व-डे पर मैच पूरी नए सिरे से खेला जाएगा, ताकि दोनों टीमों को बराबरी का मौका मिले। इससे यह भी तय होगा कि खराब मौसम की वजह से मैच के नतीजे में कोई नाइंसाफी ना हो।

3. अगर रिजर्व-डे में भी बारिश की वजह से मैच ना हो पाए?
अगर प्लेऑफ के मैच रिजर्व-डे में भी नहीं पूरे होते हैं तो विजेता पॉइंट्स टेबल के आधार पर तय होगा। यानी जो टीम लीग मैचेज में जिस पोजिशन पर थी, उसके आधार पर।

प्लेऑफ मैच टाई होने या नो-रिजल्ट की स्थिति में सुपर ओवर कराए जाएंगे, जब तक कोई विजेता तय नहीं हो जाता है। अगर परिस्थितियों के चलते सुपर ओवर नहीं हो पाते हैं तो फिर जो टीम पॉइंट्स टेबल में ऊंची पोजिशन पर होगी, उसे विजेता घोषित किया जाएगा।

4. क्या इससे पहले कभी रिजर्व-डे पर खेला गया IPL प्लेऑफ मैच या फाइनल, क्या सुपर ओवर हुआ?
हां, पिछले सीजन का फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे पर खेला गया था। 28 मई 2023 को अहमदाबाद में बारिश के कारण गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच का फाइनल शुरू नहीं हो पाया था। फिर दूसरे दिन डक वर्थ लुइस मैथड़ के तहत चेन्नई को रिवाइज टारगेट दिया गया था। इस मुकाबले को चेन्नई को 5 विकेट से हराया।

5. जो 3 मैच बारिश की वजह से धुले, उनका असर क्या हुआ?
सीजन का 63वां मैच GT और KKR के बीच होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया। इससे गुजरात की टीम प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। इसके बाद हैदराबाद में सीजन का 66वां मैच भी रद्द हुआ। हैदराबाद और गुजरात के बीच के इस मुकाबले के रद्द होने से हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई। फिर सीजन का आखिरी लीग मैच नो-रिजल्ट रहा। RR और KKR मैच के रद्द होने से कोलकाता ने सीजन में टॉप पोजिशन फिनिश की। वहीं, राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा।

IPL से जुड़ी अन्य खबरें

17 सीजन में कितना बदला IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में 17वें सीजन का लीग स्टेज खत्म हो चुका है। 70 मैचों में ही 10 टीमें 2000 से ज्यादा चौके और 1200 से ज्यादा छक्के लगा चुकी हैं। इस बार 14 शतक भी लगे, जो 17 साल में सबसे ज्यादा हैं।

बाउंड्रीज के साथ 2024 के IPL में पावरप्ले स्कोर, औसत स्कोर और विकेट गिरने के रेट में भी बदलाव हुए। 6 फैक्टर्स में जानते हैं 2008 के मुकाबले 2024 तक IPL कितना आगे बढ़ चुका है। पूरी खबर

IPL 2024 का गणित

IPL-2024 का लीग राउंड समाप्त हो चुका है। सीजन का आखिरी लीग मैच बारिश के नाम रहा। ऐसे में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स को एक-एक पॉइंट मिला।

इन पॉइंट्स के साथ कोलकाता (20 पॉइंट) ने पहले और राजस्थान (17 पॉइंट) ने तीसरे स्थान के साथ फिनिश किया। वहीं, दिन का पहला मैच जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (17 पॉइंट) दूसरे और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 पॉइंट) चौथे स्थान पर रही। पूरी खबर

अर्शदीप ने पहली बॉल पर हेड को बोल्ड किया​​​​​​​

IPL 2024 में रविवार को हुए डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हराया। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। पंजाब किंग्स ने 5 विकेट खोकर पहली पारी में 214 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर 19.1 ओवर में टारगेट चेज कर लिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला दिन का दूसरा मुकाबला और इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का आखिरी लीग मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

दिन के पहले मुकाबले में SRH के ट्रेविस हेड पहली ही बॉल पर बोल्ड हो गए। वहीं, शशांक सिंह 2 रन ही बना सके, वे रनआउट हो गए। जबकि सनवीर सिंह ने शानदार कैच लपका। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *