IPL 2024 KKR vs MI IPL Match Records Update | Rohit Sharma Hardik Pandya | नरेन ने रोहित को 8वीं बार आउट किया: चावला बने IPL के दूसरे टॉप विकेट टेकर, वानखेड़े में बुमराह के 50 विकेट पूरे; रिकॉर्ड्स

मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 24 रन से हरा दिया। मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा 11 रन बनाकर सुनील नरेन का शिकार हुए। नरेन ने उन्हें टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 8वीं बार पवेलियन भेजा।

मुंबई के पीयूष चावला ने एक विकेट लिया, इसी के साथ वह IPL के दूसरे टॉप विकेट टेकर बन गए। जसप्रीत बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में 50 विकेट पूरे कर लिए, उन्होंने IPL पारी में 23वीं बार 3 विकेट भी लिए।

MI vs KKR मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

1. चावला बने IPL के दूसरे टॉप विकेट टेकर
पीयूष चावला ने कोलकाता के खिलाफ एक विकेट लिया, इसी के साथ उनके टूर्नामेंट इतिहास में 184 विकेट हो गए। वह टूर्नामेंट के दूसरे टॉप विकेट टेकर बने, उन्होंने ड्वेन ब्रावो को पीछे किया, जिनके नाम 183 विकेट हैं। राजस्थान के युजवेंद्र चहल 200 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

2. बुमराह ने 23वीं बार पारी में 3 विकेट लिए
मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 18 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने IPL पारी में 23वीं बार 3 या उससे ज्यादा विकेट झटके। बुमराह IPL में सबसे ज्यादा 3 प्लस विकेट लेने वाले बॉलर हैं। उनके बाद युजवेंद्र चहल ने 20 बार 3 प्लस विकेट लिए हैं।

3. बुमराह ने वानखेड़े स्टेडियम में 50 विकेट पूरे किए
मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता के खिलाफ 3 विकेट लेने के साथ वानखेड़े स्टेडियम में 50 विकेट पूरे कर लिए। वह एक मैदान पर विकेट की फिफ्टी बनाने वाले ओवरऑल 5वें और मुंबई के दूसरे बॉलर बने। उनसे पहले लसिथ मलिंगा मुंबई में 68 विकेट ले चुके हैं।

4. थुषारा ने पावरप्ले में 3 विकेट लिए
मुंबई के नुवान थुषारा ने पावरप्ले में ही 3 विकेट झटके। वह इस सीजन पावरप्ले में 3 विकेट झटकने वाले चौथे बॉलर बने, वह मुंबई की ओर से ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। थुषारा ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए, उन्होंने फिल सॉल्ट, अंगकृष रघुवंशी और श्रेयस अय्यर को पवेलियन भेजा।

5. मुंबई ने पावरप्ले में इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट गंवाए
मुंबई इंडियंस ने 170 रन के टारगेट चेज में बेहद खराब शुरुआत की। टीम ने पावरप्ले में 46 रन के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए। इस सीजन टीम 11 ही मैचों के पावरप्ले में सबसे ज्यादा 22 विकेट गंवा चुकी है। दिल्ली 21 विकेट गंवाने के साथ इस रिकॉर्ड दूसरे नंबर पर है।

6. 5 साल बाद एक ही मैच में ऑलआउट हुईं दोनों टीमें
शुक्रवार को कोलकाता की टीम 19.5 ओवर में 169 रन बनाकर ऑलआउट हुई। मुंबई भी दूसरी पारी में 18.5 ओवर में 145 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस सीजन IPL में पहली बार ही हुआ जब मैच में दोनों टीमें ऑलआउट हुईं। इतिहास में ऐसा चौथी बार हुआ, इससे पहले 2010, 2017 और 2018 में ही ऐसा हुआ था।

7. नरेन का 8वीं बार शिकार बने रोहित
कोलकाता के सुनील नरेन ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट कराया। रोहित 12 बॉल में 11 ही रन बना सके। नरेन ने रोहित को IPL करियर में 8वीं बार पवेलियन भेजा। इसी के साथ नरेन IPL में किसी एक बैटर को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने। उनके बाद जहीर खान ने एमएस धोनी को 7 बार पवेलियन भेजा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *