स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2024 में आज फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट रइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों में हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड के नाम सबसे ज्यादा रन है। वहीं, कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती के पास सबसे ज्यादा 20 विकेट है।
इस स्टोरी में हमने दोनों टीमों के उन 11-11 खिलाड़ियों और इम्पैक्ट प्लेयर के स्टैट्स को आमने-सामने रखा है जो इस मैच में खेल सकते हैं। इससे यह अंदाजा लगेगा कि किस नंबर पर किसी टीम के पास ज्यादा दमखम है। बैटर्स के फेसऑफ में मैच, रन, बेस्ट प्रदर्शन देखने को मिलेंगे। वहीं, ऑलराउंडर्स में मैच, उनके बनाए रन और उनके लिए विकेट की टैली दी गई है। बॉलर्स के स्टैट में आप मैच, विकेट, और बेस्ट परफॉर्मेंस देखेंगे।
सबसे पहले जानते हैं दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…
अब दोनों टीमों का स्टैट्स कॉम्पेरिजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स का आमना-सामना
ग्राफिक्स: अंकित पाठक।