IPL 2024 Final KKR Vs SRH Fantasy Playing 11; Captain First-Choice, Batters | IPL 2024 के फाइनल की फैंटेसी-11: नटराजन SRH और चक्रवर्ती KKR के टॉप विकेटटेकर, सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते हैं

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IPL 2024 में आज फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट रइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन को लिया जा सकता है। क्लासन ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। वे 15 मैचों में कुल 463 रन बनाए है। चेन्नई की पिच पर स्पिन मिलेगा। स्पिन फ्रैंडली पिचों पर क्लासन अक्सर शानदार प्रदर्शन करते हैं। क्वालिफायर-2 में भी अर्धशतक जमाया था।

बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर, ट्रैविस हेड, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अभिषेक शर्मा बेहतर विकल्प है।

  • ट्रैविस हेड ने इस सीजन 14 मैचों में 567 रन बनाए है। वे टीम के टॉप स्कोरर है। एक शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं।
  • श्रेयस अय्यर टीम के तीसरे टॉप स्कोरर हैं। 14 मैचों में 345 रन बना चुके है। दो अर्धशतक भी जमाया है।
  • वेंकटेश अय्यर इस सीजन 14 मैचों में 318 रन बना चुके है। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है।
  • अभिषेक शर्मा इस सीजन 15 मैचों में 470 रन बना चुके है। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। वे SRH के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। वहीं, पिछले मुकाबले में 2 विकेट भी हासिल किए थे।

ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल को चुना जा सकता है।

  • सुनील नरेन KKR के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 14 मैचों में 482 रन बनाने के साथ ही बॉलिंग में भी 16 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
  • आंद्रे रसेल 14 मैचों में 222 रन बनाने के साथ ही 16 विकेट ले चुके है। सीजन में एक अर्धशतक भी बना चुके थे। रसेल के अलावा SRH के शाहबाज अहमद को भी ले सकते हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, टी नटराजन और वरुण चक्रवर्ती को ले सकते हैं।

  • मिचेल स्टार्क इस सीजन खेले 13 मैचों में 11.07 की इकोनॉमी से 15 विकेट ले चुके हैं।
  • पैट कमिंस टीम के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। इस सीजन 15 मैचों में 112 रन बनाए हैं। वहीं, 17 विकेट लिए हैं।
  • टी नटराजन SRH के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 14 मैचों में 19 विकेट ले चुके हैं।
  • वरुण चक्रवर्ती KKR के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 14 मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं।

कप्तान किसे चुने
सुनील नरेन को कप्तान चुन सकते है। स्पिन पिच पर विकेट ले सकते हैं। वहीं, बल्लेबाजी भी शानदार की है। ट्रैविस हेड को उपकप्तान बना सकते हैं। वे बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *