IPL 2024 Eliminator RR Vs RCB Match Moments Update | कार्तिक को नॉटआउट दिए जाने पर कॉन्ट्रोवर्सी: पॉवेल ने लिया डाइविंग कैच, ग्रीन-मैक्सवेल ने जायसवाल-कैडमोर को दिए जीवनदान; एलिमिनेटर मोमेंट्स

स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। अहमदाबाद में राजस्थान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। राजस्थान ने 19 ओवर में 6 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

मुकाबले में रोवमैन पॉवेल ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शानदार डाइविंग कैच लपका। वहीं, सिक्स लगाकर मैच भी जिताया। दिनेश कार्तिक को थर्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया, जिसपर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई। वहीं, RCB के कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल ने अहम कैच छोड़े।

मैच मोमेंट्स से पहले मुकाबले के कुछ इमोशनल फोटोज…

मैच हारने के बाद विराट कोहली उदास दिखे।

मैच हारने के बाद विराट कोहली उदास दिखे।

मैच खत्म होने के बाद कोहली सभी प्लेयर्स ने हाथ मिलाने के लिए आगे आए।

मैच खत्म होने के बाद कोहली सभी प्लेयर्स ने हाथ मिलाने के लिए आगे आए।

कोहली ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया। कार्तिक के IPL करियर का अंत हार के साथ हुआ।

कोहली ने दिनेश कार्तिक को गले लगाया। कार्तिक के IPL करियर का अंत हार के साथ हुआ।

एलिमिनेटर मैच मोमेंट्स….

1. बोल्ट की यॉर्कर पर गिरे प्लेसिस
मैच के पहले ही ओवर में RR की यॉर्कर पर RCB के ओपनर फाफ डु प्लेसिस गिर गए। पहले ओवर की चौथी बॉल पर बोल्ट ने इनस्विंगिंग यॉर्कर फेंकी। बॉल अंदर की ओर आ गई। डुप्लेसिस स्विंग के लिए तैयार नही थे, वे डिफेंड करने गए और क्रीज पर गिर गए। हालांकि बॉल पैड से लगकर पीछे गई और टीम को एक रन मिला।

डुप्लेसिस ने मुकाबले में 17 रन बनाए।

डुप्लेसिस ने मुकाबले में 17 रन बनाए।

2. रोवमन पॉवेल ने लिया डाइविंग कैच
राजस्थान के प्लेयर रोवमन पॉवेल ने शानदार डाइविंग कैच लिया। मैच के पांचवे ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने फाफ डु प्लेसिस को लेंथ बॉल फेंकी। प्लेसिस ने इसे मिडविकेट की ओर खेला। शॉट सही से टाइम नहीं हुआ, डीप मिडविकेट पर फील्डिंग कर रहे पॉवेल दौड़ते हुए आए और डाइव लगाकर एक मुश्किल कैच लपक लिया।

रोवमन पॉवेल ने मुकाबले में कुल 4 कैच लिए।

रोवमन पॉवेल ने मुकाबले में कुल 4 कैच लिए।

3. जुरेल ने पाटीदार का कैच छोड़ा
RCB की इनिंग्स के 11वें ओवर में रजत पाटीदार को जीवनदान मिला। रविचंद्रन अश्विन के ओवर की चौथी बॉल पर पाटीदार ने पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल उनके बैट के एज से लगी और मिड ऑन में गई जहां जुरेल फील्डिंग कर रहे थे। जुरेल कैच लेने के लिए आगे आए, लेकिन बॉल उनके हाथों से फिसलकर ग्राउंड पर गिर गई। तब पाटीदार ने महज 5 रन बनाए थे। आखिर में पाटीदार 34 रन बनाकर आउट हुए।

ध्रुव जुरेल से पाटीदार का आसान सा कैच छूट गया।

ध्रुव जुरेल से पाटीदार का आसान सा कैच छूट गया।

4. लोमरोर को बाउंड्री पर मिला जीवनदान
RCB के बैटर महिपाल लोमरोर को बाउंड्री के पास जीवनदान मिला। 14वें ओवर की तीसरी बॉल पर युजवेंद्र चहल के सामने लोमरोर ने स्लॉग स्वीप लगाया। बॉल सीधे डीप मिडविकेट पर सिक्स के लिए जा रही थी। वहां फील्डिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल दौड़ते हुए आए और कैच का भी मौका भी बनाया। जायसवाल गेंद तक पहुंचे ही थे, लेकिन बॉल उनके हाथों से छिटक गई और बाउंड्री के बाहर सिक्स के लिए चली गई।

महिपाल लोमरोर को 6 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

महिपाल लोमरोर को 6 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला।

5. थर्ड अंपायर की गलती से कार्तिक को मिला जीवनदान, हुई कॉन्ट्रोवर्सी
थर्ड अंपायर की गलती की वजह से दिनेश कार्तिक को जीवनदान मिल गया। 15वें ओवर में रजत पाटीदार के विकेट के बाद दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करने आए। आवेश खान ने कार्तिक को अंदर आती गेंद फेंकी, जो सीधे उनके पैड पर लगी। RR की अपील पर अंपायर ने इसे आउट करार दिया। कार्तिक अंपायर के निर्णय से असहमत हुए और रिव्यू के लिए गए।

रिव्यू में थर्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट दिया। उनका मानना था की पहले बैट से बॉल लगी, जिसका स्पाइक अल्ट्रा एज पर दिखा। हालांकि. जब बाद में रीप्ले देखा गया तो नजर आया कि स्पाइक बॉल से नहीं, बल्कि बल्ले और पैड की संपर्क की वजह से आया है। कार्तिक उस बॉल पर आउट थे।

कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री और इरफान पठान ने भी निर्णय की आलोचना की। भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच शास्त्री ने कहा कि थर्ड अंपायर को तीन-चार बार चेक करना चाहिए था। एक बार में फैसला नहीं देना चाहिए। वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान ने कहा कि बहुत खराब निर्णय था।

अंपायर के मुताबिक बॉल और बल्ले का कनेक्शन हुआ, जबकि बल्ले के पैड पर लगने से अल्ट्राएज में हरकत हुई।

अंपायर के मुताबिक बॉल और बल्ले का कनेक्शन हुआ, जबकि बल्ले के पैड पर लगने से अल्ट्राएज में हरकत हुई।

6. जायसवाल को मिला जीवनदान
RR की इनिंग्स के तीसरे ओवर में यशस्वी जायसवाल को जीवनदान मिला। मैच के तीसरे ओवर में यश दयाल गेंदबाजी करने आए। ओवर की दूसरी बॉल पर यशस्वी के बल्ले से लगकर बॉल पीछे गई, वहां स्लिप के फील्डर कैमरन ग्रीन ने दाहिने तरफ डाइव लगाई, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक गई। जायसवाल तब 7 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। जायसवाल 45 रन बनाकर आउट हुए।

कैमरन ग्रीन ने जायसवाल को जीवनदान दिया।

कैमरन ग्रीन ने जायसवाल को जीवनदान दिया।

7. मैक्सवेल ने कैडमोर का कैच छोड़ा
RR के ओपनर टॉम कोहलर कैडमोर को भी एक जीवनदान मिला। पांचवे ओवर में यश दयाल की गेंद पर कैडमोर ने डीप स्क्वायर लेग पर शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े ग्लेन मैक्सवेल के पास कैच लेने का पूरा चांस था। वे कैच लेने गए लेकिन बॉल उनके हाथों से छिटक गई। तब कैडमोर 12 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ग्लेन मैक्सवेल रिवर्स कप कैच के लिए गए थे, लेकिन इसे लेने में नाकाम रहे।

ग्लेन मैक्सवेल रिवर्स कप कैच के लिए गए थे, लेकिन इसे लेने में नाकाम रहे।

8. कर्ण शर्मा ने रनआउट चांस गंवाया
कर्ण शर्मा की लापरवाही के कारण RCB ने संजू सैमसन का रनआउट का मौका गंवा दिया। राजस्थान रॉयल्स की पारी के आठवें ओवर में सैमसन लापरवाही से नॉन-स्ट्राइकर एंड पर वापस पैदल लौट रहे थे।

हालांकि, इस दौरान जब कर्ण शर्मा ने स्वप्निल सिंह के थ्रो पर बॉलिंग एंड पर बॉल ली तो सैमसन ने बल्ला जमीन पर नहीं लगाया था, लेकिन कर्ण शर्मा ने इसपर गौर नहीं किया और सैमसन को रन आउट करने का मौका गंवा दिया।

कर्ण शर्मा ने संजू सैमसन को रनआउट करने का चांस गंवाया।

कर्ण शर्मा ने संजू सैमसन को रनआउट करने का चांस गंवाया।

9. दिनेश कार्तिक ने सैमसन की स्टंपिंग की
RCB के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने संजू सैमसन की स्टंपिंग कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। 11वें ओवर की पहली बॉल पर संजू सैमसन ने बड़ा शॉट खेलने के लिए आगे आए। बॉलर कर्ण शर्मा को यह पहले से पता था। उन्होंने बॉल बाहर की ओर रखी। इससे संजू शॉट कनेक्ट नही कर सके और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उनकी स्टंपिंग कर दी।

दिनेश कार्तिक ने IPL में स्टंप के पीछे से 137 कैच और 37 स्टंपिंग की।

दिनेश कार्तिक ने IPL में स्टंप के पीछे से 137 कैच और 37 स्टंपिंग की।

10. फर्ग्यूसन ने कैडमोर को बोल्ड किया
RCB के पेसर लॉकी फर्ग्यूसन ने RR के ओपनर टॉम कोहलर-कैडमोर को बोल्ड कर दिया। पावरप्ले के आखिरी ओवर के दौरान फर्ग्यूसन ने ऑफ-स्टंप लाइन पर एक शानदार धीमी यॉर्कर फेंकी, जिसे कैडमोर समझ नहीं पाए और गेंद उनके ऑफ-स्टंप से टकरा गई। कैडमोर 17 रन बनाकर आउट हुए।

टॉम कोहलर-कैडमोर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज है।

टॉम कोहलर-कैडमोर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज है।

11. विराट के फास्ट थ्रो के कारण जुरेल रनआउट हुए (58 मीटर, 2.6 सेकंड)
विराट कोहली के फास्ट थ्रो और कैमरन ग्रीन के एफर्ट के कारण ध्रुव जुरेल रनआउट हो गए। 14वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरन ग्रीन की शॉर्ट बॉल पर रियान पराग ने लेग साइड पर शॉट खेला। कोहली डीप स्क्वायर लेग पर बॉल से दूर खड़े थे,और बल्लेबाजों ने शायद सोचा कि यह आसान दो रन होंगे। दोनों ने 2 रन लेने की सोची।

कोहली दौड़ते हुए गए और तुरंत बॉल रीसीव करनेके बाद फास्ट थ्रो फेंका, ग्रीन ने बॉलर्स एंड पर इसे लिया और बेल्स उड़ा दी। इस दौरान जुरेल लगभग 1 इंच से क्रीज में पहुंचने से रह गए और रनआउट हो गए।

ध्रुव जुरेल 8 बॉल पर 8 रन ही बना सके।

ध्रुव जुरेल 8 बॉल पर 8 रन ही बना सके।

12. पॉवेल ने सिक्स लगाकर मैच जिताया
राजस्थान रॉयल्स के बैटर रोवमन पॉवेल ने सिक्स लगाकर टीम को मैच जिता दिया। राजस्थान को 12 बॉल में 13 रन की जरूरत थी। लॉकी फर्गयुसन बॉलिंग करने आए। पॉवेल ने पहले दो बॉल पर चौके लगा दिए।

दो चौको के बाद टीम को 10 बॉल में 5 रन चाहिए थे। पॉवेल ने अगली तीन बॉल पर कोई रन नहीं बनाया। 7 बॉल पर 5 रन की जरूरत थी। ऐसा लग रहा था कि मैच आखिरी ओवर तक जाएगा, लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पॉवेल ने सीधे सामने की ओर सिक्स लगाकर टीम को मैच जिता दिया।

अपने टीममेट आर अश्विन के साथ जीत सेलिब्रेट करते रोवमन पॉवेल।

अपने टीममेट आर अश्विन के साथ जीत सेलिब्रेट करते रोवमन पॉवेल।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *