स्पोर्ट्स डेस्क26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 64वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। मैच दिल्ली के होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11…
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को शामिल कर सकते हैं।
- केएल राहुल लखनऊ सुपर जाएंट्स के टॉप स्कोरर है। सीजन में तीन अर्धशतक जमा चुके हैं। 136.09 की स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए हैं।
- ऋषभ पंत इस सीजन दिल्ली के टॉप स्कोरर हैं। 3 अर्धशतक जमा चुके हैं। इस सीजन 413 रन बनाए है।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, जैक फ्रेजर मैगर्क और ट्रिस्टन स्टब्स को चुन सकते हैं।
- क्विंटन डी कॉक कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजन में खेले 10 मैचों में 133.70 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। वह 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
- निकोलस पूरन विस्फोटक बल्लेबाज हैं। सीजन में एक अर्धशतक जमाया है। इस सीजन खेले 12 मैचों में 162.05 की स्ट्राइक रेट से 363 रन बनाए हैं।
- जैक फ्रैजर शानदार फॉर्म में है। 8 मैचों में 330 रन बना चुके हैं। ,सीजन में 4 अर्धशतक जमा चुके हैं। 237.41 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं।
- ट्रिस्टन स्टब्स 2 अर्धशतक जमा चुके है। इस सीजन 185.54 की स्ट्राइक रेट से 321 रन बनाए हैं।

ऑलराउंडर्स
- मार्कस स्टोयनिस इस सीजन 12 मैचों में 355 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 4 विकेट भी लिए हैं।
- अक्षर पटेल कमाल के फॉर्म में हैं। इस सीजन 13 मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वहीं, 221 रन भी बनाए हैं।

बॉलर्स
बॉलर्स में कुलदीप यादव, नवीन उल हक और मुकेश कुमार को लिया जा सकता है।
- कुलदीप यादव 10 मैचों में 15 विकेट ले चुके हैं। इकोनॉमी रेट 8.74 रहा है।
- नवीन-उल- हक 8 मैचों में 9.50 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं।
- मुकेश कुमार दिल्ली के टॉप विकेटटेकर है। इस सीजन 9 मैचों में 16 विकेट लिए हैं।

कप्तान किसे चुने
ऋषभ पंत को कप्तान बना सकते है। वे दिल्ली के टॉप स्कोरर है। उनके अलावा केएल राहुल भी एक अच्छा ऑप्शन है। वहीं, मार्कस स्टोयनिस को उपकप्तान बना सकते हैं।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।