स्पोर्ट्स डेस्क24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जाएगा। दिन का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होगा। मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मुकाबले की फैंटेसी-11..
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर हेनरिक क्लासन को लिया जा सकता है। क्लासन इस सीजन 8 मैचों में 275 रन बना चुके हैं। इसके साथ ही 3 अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
बैटर
बैटर के तौर पर ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड और शिवम दुबे को चुन सकते हैं।
- ट्रैविस हेड SRH के इस सीजन टॉप स्कोरर है। इस सीजन 7 मैच में 325 रन बना चुके हैं, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।
- अभिषेक शर्मा विस्फोटक बल्लेबाज करते हैं, पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी करते हैं। इस सीजम 16 गेंदों में अर्धशतक भी जमा चुके हैं।
- ऋतुराज गायकवाड CSK के टॉप स्कोरर हैं। इस सीजन 8 मैचों में 349 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और 2 हाफ सेंचुरी शामिल है।
- शिवम दुबे टीम के सेकेंड टॉप स्कोरर है। स्पिन को अच्छा खेलते हैं। SRH के बॉलर्स को पढ़ने में सक्षम हैं।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा और शाहबाद अहमद को चुन सकते हैं।
- रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। इस सीजम 6 पारियों में 157 रन बनाए है। बैटिंग ऑर्डर में लगातार प्रमोट भी हो रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है की बैटिंग करेंगे।
- शाहबाज अहमद लगातार टीम के लिए इम्पैक्टफुल पारियां खेल चुके हैं। इस सीजम 6 इनिंग्स में 169 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। चेन्नई के स्पिन ट्रैक पर विकेट मिलने की भी उम्मीद रहेगी।

बॉलर
बॉलर्स में मयंक मारकंडे, मथीश पथिराना, टी नटराजन और मुस्तफिजुर रहमान को चुन सकते हैं।
- मयंक मारकंडे स्पिन फ्रैंडली ट्रैक पर विकेट निकाल सकते हैं। इसी सीजम 7 मैचों में 8 विकेट लिए हैं।
- टी नटराजन SRH के टॉप विकेट टेकर हैं। 6 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
- मुस्तफिजुर रहमान ने CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सीजन 7 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं।
- मथीश पथिराना 5 मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं। टीम को शुरुआत में विकेट दिलाते हैं।

कप्तान किसे चुने
कप्तान के तौर पर हेनरिक क्लासन को चुना जा सकता हैं। क्लासन स्पिन स्पेशलिस्ट हैं वे स्पिन फ्रैंडली ट्रैक पर कमाल प्रदर्शन करते हैं। शिवम दुबे को उपकप्तान चुना जा सकता है।

नोट: फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।