8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 17वें सीजन में आज चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना लखनऊ सुपरजाएंट्स से होगा। मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल और निकोलस पूरन को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- क्विंटन डी कॉक कमाल की बल्लेबाजी करते हैं। IPLके इस सीजन में खेले 7 मैचों में 136.52 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं। वह तीन हाफ सेंचुरी जमा चुके हैं।
- केएल राहुल ने इस सीजन अब तक 7 मैच खेले हैं। उन्होंने 143.00 की स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं। दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह LSG के टॉप स्कोरर हैं
- निकोलस पूरन ने इस सीजन में खेले 7 मैच में 164.00 की स्ट्राइक रेट से 246 रन बनाए हैं। अब तक एक अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह LSG के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। वहीं पिछले सीजन में 15 मैचों में 358 रन बनाए थे।
बैटर
बल्लेबाज के तौर पर शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड और रचिन रवींद्र को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- शिवम दुबे सीजन में CSK के टॉप स्कोरर है। 7 मैचों में 245 रन बनाए है। जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल है।
- ऋतुराज गायकवाड ने इस सीजन 7 मैचों में 130.27 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं। इसमें एक 69 रन की पारी भी शामिल है। वह दो अर्धशतक भी जमा चुके हैं। वह इस सीजन चेन्नई के दूसरे टॉप स्कोरर भी हैं।
- रचिन रवींद्र का IPL में पहला सीजन है। अब तक खेले 7 मैचों में 164.19 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं
ऑलराउंर्ड्स
ऑलराउंर्ड्स के तौर पर रवींद्र जडेजा और मार्कस स्टोयनिस को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- रवींद्र जडेजा शानदार ऑलराउंडर है। पिछले 7 मैचों में 141 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं। वहीं 7.84 की इकोनॉमी रेट से 4 विकेट लिए हैं।
- मार्कस स्टॉयनिस ने इस सीजन में IPL में खेले 6 मैचों में 137.08 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं 9.50 की इकोनॉमी रेट से 1 विकेट ले चुके हैं।
बॉलर्स
बॉलर के तौर पर मुस्तफिजुर रहमान, यश ठाकुर और मथीश पथिराना को टीम में शामिल कर सकते हैं।
- मुस्तफिजुर रहमान CSK के टॉप विकेट टेकर हैं। इस साल खेले 6 मैचों में 9.41 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट ले चुके हैं।
- यश ठाकुर LSG के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 10.17 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट ले चुके हैं।
- मथीश पथिराना CSK के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं। इस साल खेले 4 मैचों में 7.31 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट ले चुके हैं।
कप्तान किसे चुने?
शिवम दुबे को कप्तान चुन सकते हैं। जबकि केएल राहुल को उप कप्तान बना सकते हैं।